scriptUP Board 10th 12th Result 2021: 100 साल के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा तैयार हुआ यूपी बोर्ड रिजल्ट | UP Board 10th 12th Result 2021 update check here | Patrika News
नोएडा

UP Board 10th 12th Result 2021: 100 साल के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा तैयार हुआ यूपी बोर्ड रिजल्ट

आज दोपहर 3:30 बजे जारी होगा हाईस्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) का UP Board Result। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं।

नोएडाJul 31, 2021 / 12:29 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। UP Board 10th 12th Result 2021. शनिवार दोपहर 3:30 पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP ) हाईस्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) का रिजल्ट (Board Result 2021) जारी करने जा रहा है। लंबे समय से छात्र व उनके परिजन इस पल का इंतजार कर रहे थे। वहीं यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बिना परीक्षा छात्रों का रिजल्ट (UP Board Result 2021) तैयार किया गया है। इसका कारण कोरोना संक्रमण है। महामारी के चलते इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गईं। जिसके चलते इस वर्ष यूपी बोर्ड ने पुरानी कक्षाओं को रिजल्ट का आधार बनाया है।
यह भी पढ़ें

UP Board Result 2021: आज दोपहर जारी होगा हाईस्कूल रिजल्ट, रोल नंबर का लिंक एक्टिवेट, इस तरह करें चेक

दरअसल, हाईस्कूल के परिणाम के लिए यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 व 10वीं प्री-बोर्ड के अंकों को 50-50 प्रतिशत अधिभार देते दिया है। जिसमें कक्षा 9 में छात्रों को जो अंक हासिल हुए उन्हें 50 प्रतिशत महत्व दिया गया है, जबकि 10वीं की छमाही परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा है। कारण, यूपी बोर्ड में छमाही परीक्षा की अनिवार्यता नहीं है। उधर, इंटरमीडिएट का रिजल्ट तैयार करने के लिए यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल के अंकों को 50 प्रतिशत, 11वीं की वार्षिक-अर्धवार्षिक परीक्षा के अंकों को 40 फीसदी और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10 फीसदी अंकों को जोड़ा है।
यह भी पढ़ें

UP Board 12th Result 2021 Live Updates: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस बार न कोई टॉपर होगा और न मिलेगी ये सुविधा

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 56,03,813 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 29,94,312 छात्र कक्षा 12वीं के हैं, जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों की संख्या 26,09,501 है। कोरोना महामारी के चलते परीक्षा रद्द होने के कारण बोर्ड ने इस बार सभी छात्रों को पास करने का निर्णय लिया है। वहीं इस वर्ष वैक्लिपक फूर्मूले के चलते कोई टॉपर भी नहीं होगा।

Home / Noida / UP Board 10th 12th Result 2021: 100 साल के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा तैयार हुआ यूपी बोर्ड रिजल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो