scriptआधी रात अचानक थाने पर पहुंचे ‘यह शख्स’ तो पुलिस वालों ने लगा दी दौड़, एसएसपी भी पहुंचे | Up home secretary surprise midnight visit in police station noida | Patrika News

आधी रात अचानक थाने पर पहुंचे ‘यह शख्स’ तो पुलिस वालों ने लगा दी दौड़, एसएसपी भी पहुंचे

locationनोएडाPublished: Aug 11, 2019 07:08:23 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

मुख्य बातें

बेहतर पुलिसिंग के लिए एसएसपी से कई बिंदुओं पर सुझात्मक प्रस्ताव मांगे
आधी रात अचानक थाने पहुंचे एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हाेम
नाेएडा प्राधिकरण से पार्किंग से लेकर वाहन बढ़ाने के लिए दिया जाएगा प्रस्ताव

news

नोएडा। शनिवार देर रात उस समय अचानक हलचल बढ़ गई। जब देर रात 12 बजे प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री होम अवनीश अवस्थी औचक निरीक्षण के लिए सेक्टर 20 कोतवाली पहुंच गए। एडिशनल चीफ सेक्रेट्री होम के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत सभी अधिकारी भी कोतवाली पर पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान एडीशनल चीफ सेक्रेट्री होम ने 13 बिंदुओं पर निरीक्षण नोट अंकित किया और बेहतर पुलिसिंग के लिए कई बिंदुओं पर सुझात्मक प्रस्ताव एसएसपी से मांगे।

Noida: भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर इस शहर में किया गया कुछ ऐसा की टूटा गया रिकॉर्ड

अचानक पहुंचे एडिशनल चीफ सेक्रेट्री होम चार घंटे तक थाने में की बैठक

सेक्टर- 20कोतवाली के कार्यालय,हवालात,मालघर और थाना परिसर में नवनिर्मित आवासीय परिसर का निरीक्षण करते एडिशनल चीफ सेक्रेट्री होम चार घंटे तक सेक्टर20कोतवाली में रहे और13बिंदुओं पर निरीक्षण नोट अंकित किया। निरीक्षण के दौरान एडीशनल चीफ सेक्रेट्री होम ने पाया की कोतवाली में हर माह लगभग15-20मुकदमे साइबर क्राइम के दजऱ् हो रहे। फैक्ट्री एरिया होने के चलते काफी संख्या मे बैंक और एटीएम होने के साथ फैक्ट्रियों मे डाटा चोरी की शिकायत पाई गई। इसके अलावा थाने मे केवल 2सिस्टम होने की वजह से 28एसआई की फीडिंग टाइम से नहीं हो पाती है। इस सम्बन्ध मे प्रस्ताव एडीजी तकनीकी सेवाएं महोदय को एक सप्ताह मे भेजने के साथ उन्होने एसएसपी साइबर क्राइम पर अपने ट्रेनिंग हेतु सुझाव का प्रस्ताव एक सप्ताह मे भेजने के लिए निर्देशित किया गया।

#DuskaDum नहीं खाये वेस्ट यूपी के ये दस व्यंजन तो समझो कुछ नहीं खाया

बढ़ती वाहन चोरी को माना पार्किंग की समस्या

वहीं कोतवाली सेक्टर- 20 में गाड़ी चोरी की भी मुख्य समस्या है। अधिकारियों ने बताया कि वाहन चोरी की समस्या इस क्षेत्र मे पार्किंग नहीं होना है। इसके अलावा दो नए थाने फेस1तथा सेक्टर-142 प्रस्तावित है। प्रस्तावित थानों की जमीन के सम्बन्ध में और नोएडा मे जहां पार्किंग आवश्यक है। नोएडा अथॉरिटी से कॉर्डिनेशन कर उसका प्रस्ताव नोएडा अथॉरिटी को तथा अपर मुख्य सचिव गृह महोदय को भेजने को कहा। एसएसपी नाइट पैट्रोलिंग हेतु 25 नये वाहनों की मांग की गयी। जिसका प्रस्ताव भेजे जाने के साथ पोक्सो अधिनियम फास्ट ट्रैक, महिला अपराध की डिटेल भेजे जाने को कहा। पुलिस रिमांड पर भी अपने सुझाव एसएसपी गौतमबुद्धनगर को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो