आपकी बात: गरीबी कैसे खत्म की जा सकती है?
नई दिल्लीPublished: Oct 19, 2020 05:25:45 pm
- पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था, पेश हैं पाठकों की चुनिंदा प्रतिक्रियाएं
व्यक्ति और समाज की भी जिम्मेदारी
भारत ही नहीं, अपितु संपूर्ण विश्व के लिए गरीबी एक अभिशाप है। गरीबी के समूल उन्मूलन के लिए वैश्विक स्तर पर समेकित प्रयासों की जरूरत है। गरीब एवं अमीर के बीच की खाई नित्य प्रति बढ़ती ही जा रही है। यह खाई धनवान को अधिक धनवान करती जा रही है एवं गरीब को अधिक गरीब करती जा रही है। धन कुबेरों को अपने धन का सदुपयोग कर गरीबी उन्मूलन में सहयोग देना चाहिए । गरीबी निवारण जितना राष्ट्र और विश्व का दायित्व है, उससे कई गुना स्वयं व्यक्ति एवं समाज का दायित्व है।
-डॉ.अमित कुमार दवे, खडग़दा, राजस्थान
.....................