आपकी बात, क्या राजनीतिक दल कोरोना रोकने के मामले में गंभीर नहीं?
Published: Dec 03, 2021 05:22:46 pm
पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।


आपकी बात, क्या राजनीतिक दल कोरोना रोकने के मामले में गंभीर नहीं?
जनता का ध्यान रखें राजनीतिक दल
जिस प्रकार भाजपा और कांग्रेस ने जयपुर में अपनी रैलियों का रोडमैप तैयार किया है, उससे साफ झलकता है दोनों दल कोरोना संक्रमण से लड़ने को लेकर गंभीर नहीं हैं। दोनों दलों ने बता दिया है कि उन्हें जनता से ज्यादा फिक्र स्वयं के स्वार्थ की है। देश के प्रधानमंत्री भाजपा से आते हैं, मुख्यमंत्री कांग्रेस से आते हैं । बावजूद इसके दोनों केवल जनता पर नसीहतों का पहाड़ थोप देते हैं। कोरोना बढ़ने लगे तो लापरवाही का दोषी भी जनता को बना देते हैं, जो सरासर गलत है। देश हो या प्रदेश हर जगह राजनीति हावी है, जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यह प्रवृत्ति गलत है। दोनों दलों को जनता का ध्यान रखना चाहिए। हालात को ध्यान में रखकर सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
-अभिषेक जैन बिट्टू, जयपुर
..........................