scriptमेरी जीवन, मेरी किताब : लाभ-हानि का न करें विचार | Do not consider profit and loss | Patrika News
ओपिनियन

मेरी जीवन, मेरी किताब : लाभ-हानि का न करें विचार

दुनिया में गलती करने वाले आप अकेले इंसान तो नहीं हैं। आत्मकथा लिखना तो ऐसा अवसर है, जहां अपनी भूल या त्रुटि बताकर अन्य लोगों को ऐसा करने से बचा सकते हैं।

Jan 25, 2021 / 04:20 pm

विकास गुप्ता

मेरी जीवन, मेरी किताब : लाभ-हानि का न करें विचार

मेरी जीवन, मेरी किताब : लाभ-हानि का न करें विचार

जीवन की किन घटनाओं को आत्मकथा में लेना है, इसके चयन का पूरा अधिकार लेखक का है, लेकिन लाभ-हानि का विचार पाठकों के साथ न्याय नहीं होगा। आत्मप्रशस्ति और आत्मप्रवंचना के अंतर को समझना चाहिए। इसलिए ऐसी किसी घटना को छोड़ देना, जिससे आप दोषी ठहराए जा सकते हैं, सच्चाई से मुंह मोडऩे जैसा है। दुनिया में गलती करने वाले आप अकेले इंसान तो नहीं हैं। आत्मकथा लिखना तो ऐसा अवसर है, जहां अपनी भूल या त्रुटि बताकर अन्य लोगों को ऐसा करने से बचा सकते हैं। जिस आपबीती से पाठकों को प्रेरणा या सीख नहीं मिलती, ऐसी घटनाओं का उल्लेख नहीं भी कर सकते हैं, लेकि न इसे पाठकों के विवेक पर छोड़ देना चाहिए कि वे किस बात को किस रूप में ग्रहण करते हैं।

जीवन के शुरुआती वर्ष-6
26. बचपन में आपका सबसे अच्छा दोस्त। हो सकता है, वह आज भी अच्छा मित्र हो।
……………………………………………
27. किसी व्यक्ति ने अपनी प्रतिभा, स्मार्टनेस या अन्य किसी विशेषता के चलते आपको प्रभावित किया हो।
……………………………………………………………………………..
28. आम तौर पर आप लोकप्रिय थे या अलोकप्रिय, अथवा सामान्य…
……………………………………………
29. किसी के साथ दोस्ती करना चाह रहे थे, पर ऐसा कर नहीं सके। जिसका मलाल आज तक हो।
……………………………………………………………………………….
30. दोस्तों के साथ कोई यादगार उत्सव या खास आयोजन की यादें।
……………………………………………

धुंधली यादें होने लगीं तरोताजा-
धुंधली यादें तरोताजा होने लगी हैं। ‘पत्रिका’ की इस पहल ने कलम से फिर दोस्ती करा दी है। मेरे अंदर की मृत लेखिका का मानो पुनर्जन्म हुआ है।
– विभा गुप्ता, बेंगलूरु

लिखने की स्वप्रेरणा देने की यह एक अनुकरणीय पहल है। इसने इस मिथक को भी तोड़ा है कि आत्मकथा या किताब ऊंचे या संभ्रांत वर्ग के लोग ही लिख सकते हैं।
– अंकित शर्मा, जयपुर

‘मेरा जीवन, मेरी किताब’ पहल आपको कैसी लगी। अपनी प्रतिक्रिया 98292-66081 पर वाट्सऐप करें।

Home / Prime / Opinion / मेरी जीवन, मेरी किताब : लाभ-हानि का न करें विचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो