scriptDrugs smuggling a big challenge to internal security | Patrika Opinion: ड्रग्स तस्करी आंतरिक सुरक्षा को बड़ी चुनौती | Patrika News

Patrika Opinion: ड्रग्स तस्करी आंतरिक सुरक्षा को बड़ी चुनौती

Published: Jun 07, 2023 10:15:24 pm

Submitted by:

Patrika Desk

डराने वाली तस्वीर यह भी है कि सुरक्षा एजेंसियां ड्रग्स तस्करों की जितनी तेजी से धरपकड़ करती है, उससे कहीं अधिक तेज रफ्तार से वे ड्रग्स की सप्लाई के नए तरीके खोज लेते हैं।

Patrika Opinion: ड्रग्स तस्करी आंतरिक सुरक्षा को बड़ी चुनौती
Patrika Opinion: ड्रग्स तस्करी आंतरिक सुरक्षा को बड़ी चुनौती
अंकुश के तमाम प्रयासों के बावजूद देश भर में पांव पसारते नशे का कारोबार बरसों से चुनौती बना हुआ है। बड़ी चुनौती आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी है क्योंकि नशे के कारोबारियों के तार विदेशों से भी जुड़े हैं। डराने वाली तस्वीर यह भी है कि सुरक्षा एजेंसियां ड्रग्स तस्करों की जितनी तेजी से धरपकड़ करती है, उससे कहीं अधिक तेज रफ्तार से वे ड्रग्स की सप्लाई के नए तरीके खोज लेते हैं। हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने देशभर में फैले ऐसे ड्रग्स सिंडीकेट का खुलासा किया है, जो डार्कनेट, क्रिप्टो करेंसी और फोरेन पोस्ट ऑफिस के जरिए नशे का कारोबार चला रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.