scriptब्लूमबर्ग से… वित्त पोषण नीतियों में शामिल हो पर्यावरण नियमन | Environmental regulation should be included in funding policies | Patrika News
ओपिनियन

ब्लूमबर्ग से… वित्त पोषण नीतियों में शामिल हो पर्यावरण नियमन

Climate change : यूरोप ने बैंकों की मदद से जलवायु परिवर्तन की समस्या का त्वरित समाधान निकाला है।- जलवायु परिवर्तन से जंग में बैंक हो सकते हैं मददगार।- सरकार बैंकों को निगरानी का काम सौंप सकती है।

नई दिल्लीSep 28, 2021 / 09:04 am

Patrika Desk

ब्लूमबर्ग से... वित्त पोषण नीतियों में शामिल हो पर्यावरण नियमन

ब्लूमबर्ग से… वित्त पोषण नीतियों में शामिल हो पर्यावरण नियमन

पॉल जे. डेविस, (बैंकिंग और फाइनेंस विषयों के स्तम्भकार)

Climate change : लगातार बढ़ते तापमान के गंभीर परिणामों से निपटने के लिए काफी काम किया जाना है। यूरोप ने इस समस्या का त्वरित समाधान निकाला है-बैंकों की मदद ली जाए। हो सकता है उद्योग जगत से जुड़े लोग इस बात को पसंद न करें लेकिन बैंक कार्बन की कीमत बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने का कुशल माध्यम हैं कि सभी कम्पनियां अपने कार्बन उत्सर्जन को समुचित तरीके से निस्तारित करें। सरकार बैंकों को निगरानी का काम सौंप सकती है। अगर यह आपत्तिजनक लगता है तो इसे दूसरे नजरिये से देखें। बैंको का इस्तेमाल राजनीतिक और सामाजिक कार्य के लिए पहले से ही होता आया है। इसका सबसेे बड़ा उदाहरण है-अमरीकी मनीलॉन्ड्रिंग नियमों के चलते पिछले बीस साल से आतंक को मिल रहे वित्त पोषण से मुकाबला करने और राजनीतिक तौर पर नापसंद लोगों या खतरनाक गुट की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए किया गया बैंकों का इस्तेमाल।

फ्रांसीसी इंटरनेशनल बैंकिंग समूह बीएनपी परिबास पर अमरीका के शत्रु देशों की मदद करने के लिए 2014 में 9 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। सूडान, ईरान और अमरीका के वित्तीय लेन-देन इसी के जरिए हो रहे थे। सीधी सी बात है कि हर चीज के मूल में पैसा है और बैंकों को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। बैंकिंग अर्थव्यवस्था की एकल खिड़की है, जिस पर पहले से ही निगरानी और नियमन जारी है।

जलवायु के मोर्चे पर बैंकों की भागीदारी का विचार यह है कि बैंक इस पर अधिक ध्यान दें वे किस प्रकार की कंपनियों को उधार दे रहे हैं और किस कीमत पर। कई बैंक कोयला बिजली संयंत्रों को पैसा देना बंद कर चुके हैं, लेकिन ‘स्ट्रेस टेस्ट’ जलवायु संबंधी जोखिम और ज्यादा पूंजी की जरूरत के मामलों में वित्तीय लागत बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं। इससे व्यापार गतिविधियों में स्वच्छता आएगी और उद्योग की प्रदूषणकारी प्रवृत्तियों पर लगाम लगेगी। यूरोपीय बैंकिंग प्राधिकरण ने इसी सप्ताह कहा है कि बैंक कड़े पर्यावरणीय नियमन को गंभीरता से लें और उन्हें अपनी इक्विटी में जोडऩा शुरू करें। इससे उन्हें जलवायु जोखिमों के कारण होने वाले नुकसान को सहने में मदद मिलेगी। सरकारों को यह समझ आ गया है कि वित्तीय माध्यम से कार्यवाही आर्थिक और राजनीतिक दोनों ही रूप में व्यवहार्य है। मतदाता कारों, ऊर्जा आपूर्तिकर्ताओं या कंपनियों पर अतिरिक्त कर पसंद नहीं करते, क्योंकि इससे उनके लिए महंगाई बढ़ जाती है। प्रदूषण और जीवाश्म ईंधन का अत्यधिक उपयोग रोकने के लिए इनका महंगा होना ही ठीक है ताकि लोग वैकल्पिक उपायों की ओर बढ़ें। पर्यावरण विरोधी गतिविधियों की कीमतें बढ़ाना ही सही समाधान है।

कुछ बैंकर कार्बन की कीमतें बढ़ाने को प्राथमिकता देते हैं, जो सारे उद्योगों को प्रभावित करता है। इससे बड़े दोषियों को भारी कीमत चुकानी होगी। उत्सर्जन व्यापार योजनाएं या कार्बन क्रेडिट इसका एक तरीका है। ये भी कर जितने ही प्रभावी होते हैं लेकिन इनकी कीमत बाजार तय करते हैं, सरकारें नहीं। हां, इसका एक खमियाजा यह है कि कई बार अनुमान के आधार पर चीजों की कीमतें गलत भी लग सकती हैं। इसलिए सरकार को भी कंपनियों को पाबंद करना होगा कि वे इन योजनाओं का सही इस्तेमाल करें। राजनीतिक सहूलियत के अलावा बैंकों को जलवायु जोखिमों को भी समझना होगा। बैंक ऐसे व्यापार, आवास और व्यावसायिक प्रॉपर्टी पर लोन देते हैं, जिनमें आग लगने या बाढ़ से नुकसान का जोखिम रहता है। हो सकता है उपभोक्ता हरित सामान और सेवाओं की ओर रुख करने लगें। इसलिए जलवायु परिवर्तन से निपटने में बैंकों की भूमिका महत्त्वपूर्ण है।
(ब्लूमबर्ग)

Home / Prime / Opinion / ब्लूमबर्ग से… वित्त पोषण नीतियों में शामिल हो पर्यावरण नियमन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो