scriptसेहत : फिटनेस के लिए जरूरी है वर्कआउट | Health: Workout is necessary for fitness | Patrika News
ओपिनियन

सेहत : फिटनेस के लिए जरूरी है वर्कआउट

– फिटनेस को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं। कुछ लोग समझते हैं कि फिटनेस के लिए जिम जाना जरूरी है। ऐसी कोई बात नहीं है।

नई दिल्लीMar 02, 2021 / 07:12 am

विकास गुप्ता

सेहत : फिटनेस के लिए जरूरी है वर्कआउट

सेहत : फिटनेस के लिए जरूरी है वर्कआउट

संग्राम सिंह

फिटनेस को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं। कुछ लोग समझते हैं कि फिटनेस के लिए जिम जाना जरूरी है। ऐसी कोई बात नहीं है। यदि घर के पास जिम है, तो अच्छी बात है। इसके बावजूद याद रखें कि फिटनेस जिम से नहीं, आउटडोर वर्कआउट से आती है। आप यह सोच रहे हो कि आप जिम जा रहो हंैं, मसल्स बना रहे हैं, तो फिट हैं। ऐसा नहीं है। जिम का फंडा मुझे कम जमता है। जरूरी नहीं है कि आप जिम जाएं, तभी फिट रहेंगे। वहां म्यूजिक इतना बजता है कि आप फोकस ही नहीं कर पाते। जिम की बजाय आप शांत माहौल में वर्कआउट करेंगे, तो आपको ज्यादा फायदा होगा। फिटनेस का सही अर्थ है आप रोजमर्रा के कार्य आसानी से कर पाएं। यानी दैनिक कार्य आप आसानी से करें और आसानी से नींद आ जाए, यही फिटनेस है। फिटनेस का अर्थ यह नहीं कि आपके सिक्स पैक्स होने चाहिए या आपकी थाई या मसल्स मोटे हों। फिटनेस का अर्थ है कि आपका इम्यून सिस्टम ठीक हो। कोई भी काम करने में आपको थकावट न आए या थकावट कम हो। जहां तक मेरी दिनचर्या का सवाल है, तो सुबह फ्रेश होने के बाद टहलता हूं। इसके बाद योग करता हूं। तुलसी, आंवला एलोवेरा लेता हूं। जूस लेता हूं। खानपान सामान्य है। मेरा दिन वर्कआउट से शुरू होता है और वर्कआउट के साथ खत्म होता है। मैं जब तनाव में होता हूं तो वर्कआउट करता हूं, खुश होता हूं तो वर्क आउट करता हूं। जब भी मुझे समय मिलता है मैं वर्कआउट करता हूं।

यदि आपको मजबूत बनना है, तो कम खाओ और काम ज्यादा करो। दलिया, दूध, च्यवनप्राश, दही, दाल जैसी चीजों का इस्तेमाल करें। चपाती खाओ। सामान्य डाइट लो और स्वस्थ रहो। यह वहम है कि ताकतवर बनने के लिए नॉन वेज और प्रोटीन लेना जरूरी है। कम खाने और वर्कआउट करने से इम्यूटन सिस्टम मजबूत होता है। कभी-कभी भूखा भी रहना चाहिए। जो शुद्ध हो खा लो, हां घर का बना हुआ हो तो बेहतर है। पानी खूब पीना चाहिए। कई लोग खाने की बहुत चिंता करते हैं। वह इस चिंता में ही लगे रहते हैं कि कितना प्रोटीन लेना है, विटामिन के लिए क्या खाना है। जब भी भूख हो खा लो, वर्क आउट करो। इसे हव्वा मत बनाओ। घर का खाना खाओ। शुद्ध शाकाहारी भोजन लो। कहा भी गया है-‘जैसा खाओ अन्न, वैसा होवे मन।’ ‘जैसा पीओ पानी, वैसी होवे वाणी।’ ‘जैसी संगत, वैसी रंगत।’ बहुत से लोग बैग भरे रहते हैं जैसे युद्ध में जा रहे हों। वे कुछ न कुछ खाते ही रहते हैं। जिंदगी सिर्फ खाने के लिए नहीं है। और भी कई काम हैं। सेना के जवान तीन-तीन दिन भूखा रहकर हमारे लिए लड़ते हैं। वे बहुत मजबूत होते हैं, उनकी विल पावर बहुत अच्छी होती है। सबसे ज्यादा अनफिट वही होते हैं, जो खाने के बारे में ज्यादा सोचते रहते हैं। मोटा-पतला होना खास मायने नहीं रखता। फिट रहने के लिए आनंद के साथ वर्कआउट करें। हां, एक ही वर्क आउट को रोज न करें। बदल-बदल कर वर्कआउट करें। कभी दौड़ लगाएं, कभी स्वीमिंग करें, कभी बास्केटबॉल खेलें। एक बात का जरूर ध्यान रखें कि आप हर दिन योग करें। इससे इम्युनिटी मजबूत होती है। अपने शरीर को पंद्रह बीस मिनट जरूर दें। वर्कआउट करें।

(लेखक इंटरनेशनल प्रोफेशनल रेसलर और हेल्थ गुरु हैं)

Home / Prime / Opinion / सेहत : फिटनेस के लिए जरूरी है वर्कआउट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो