नई दिल्लीPublished: Feb 13, 2021 09:21:34 am
विकास गुप्ता
ये कहा याचिका में...
- ट्विटर पर विज्ञापन भी दिया जाता है और इसके जरिए हेट मैसेज फैलाए जाते हैं।
- इसको रोकने के लिए फिलहाल कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं हैं। कोर्ट दिशा-निर्देश बनाने का आदेश दे।
- ट्विटर देश विरोधी आतंकवादी संगठनों के प्रति सहानुभूति रखता है।
- इस वर्ष की शुरुआत में दिल्ली में हुई हिंसा के पीछे ट्विटर के पोस्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हेट स्पीच, फेक अकाउंट और देशविरोधी मैसेज के मामले में ट्विटर इंडिया और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की पीठ ने केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है कि ट्विटर पर इस तरह के मैसेज आने से रोकने के लिए क्या किया जा सकता है। पीठ ने विनीत गोयनका की इस याचिका को सोशल मीडिया संबंधी अन्य याचिकाओं के साथ सम्मिलित कर दिया है।