Patrika Opinion: जरूरी है नकली नोटों के नेटवर्क को तोड़ना
Published: May 31, 2023 10:30:09 pm
वर्ष 2016 में देश में लागू की गई नोटबंदी का एक लक्ष्य जाली मुद्रा को बाजार से बाहर करना भी था। लेकिन, लगता है कि जाली नोट बनाने वालों और उन्हें बाजार में चलाने वालों ने फिर से अपना नेटवर्क मजबूत कर लिया है।


Patrika Opinion: जरूरी है नकली नोटों के नेटवर्क को तोड़ना
दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की कवायद के बीच यह तथ्य चिंताजनक है कि देश में पकड़े गए पांच सौ रुपए के नकली नोटों की संख्या में वृद्धि हुई है। नकली नोट देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए हर देश इस समस्या के प्रति सचेत रहता है। वर्ष 2016 में देश में लागू की गई नोटबंदी का एक लक्ष्य जाली मुद्रा को बाजार से बाहर करना भी था। लेकिन, लगता है कि जाली नोट बनाने वालों और उन्हें बाजार में चलाने वालों ने फिर से अपना नेटवर्क मजबूत कर लिया है।