scriptआत्म-दर्शन: सही समय का महत्त्व | Mind And Soul : The Importance of Right Time | Patrika News
ओपिनियन

आत्म-दर्शन: सही समय का महत्त्व

अगर आप सही समय पर काम नहीं करते तो अच्छे से अच्छा काम भी बेकार हो जाता है।

नई दिल्लीOct 14, 2020 / 03:15 pm

shailendra tiwari

मोटरसाइकिलों के दीवाने हैं ये बाबा जी, खुद को गिफ्ट की 21.42 लाख की ये शानदार बाइक

मोटरसाइकिलों के दीवाने हैं ये बाबा जी, खुद को गिफ्ट की 21.42 लाख की ये शानदार बाइक

इस दुनिया में, जब कुछ काम करने की बात आती है, तो हमें पता होना चाहिए कि हम क्या कर रहे हैं? काम करने की काबिलियत, बुद्धि, ये सब चीजें जरूरी हैं, पर एक महत्त्वपूर्ण पहलू जिसे लोग अनदेखा कर जाते हैं, खास तौर पर जब वे छोटे होते हैं, वह है सही समय। अगर आप सही समय पर काम नहीं करते तो अच्छे से अच्छा काम भी बेकार हो जाता है।
जिन्हें यह नहीं मालूम कि वे अपने जीवन को समय के हिसाब से कैसे चलाएं, वे ज्योतिष पत्री को देख कर कहेंगे, ‘यह समय अच्छा है, यह समय खराब है। यह समय शुभ है, यह समय अशुभ है। वगैरह- वगैरह। पर असलियत में ऐसा कुछ नहीं होता। अगर आप सही समय पर काम नहीं करते तो अच्छे से अच्छा काम भी बेकार हो जाता है।
समय सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। ये एक ऐसी बात है, जिसके बारे में मैं लगातार प्रयास करता रहता हूं कि लोग सही समय पर काम करने के महत्त्व को समझें। वे काम के महत्त्व को तो समझते हैं, पर वे सही समय के महत्त्व को नहीं समझते। अगर सही समय पर किया जाए, तो छोटा सा काम भी बड़ा प्रभाव डालता है।

Home / Prime / Opinion / आत्म-दर्शन: सही समय का महत्त्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो