Patrika Opinion: शांति बहाली के स्थायी उपायों की दरकार
Published: Jun 01, 2023 10:58:31 pm
बहुसंख्यक मैतेई समुदाय को आरक्षण का विचार भले ही राजनीतिक हो, पर इसने मणिपुर में अलगाववादी संगठनों को फिर से जगाने का काम किया है। उसके बाद जिस तरह की हिंसा हुई है उसने 90 के दशक और उससे पहले के जख्मों को हरा कर दिया है।


Patrika Opinion: शांति बहाली के स्थायी उपायों की दरकार
पूर्वोत्तर राज्यों की राजनीतिक-सामाजिक जटिलताओं को समझे बिना उठाए जाने वाला कोई भी कदम कितना घातक हो सकता है इसे मणिपुर में ताजा हिंसक घटनाओं से समझा जा सकता है। बहुसंख्यक मैतेई समुदाय को आरक्षण का विचार भले ही राजनीतिक हो, पर इसने मणिपुर में अलगाववादी संगठनों को फिर से जगाने का काम किया है। उसके बाद जिस तरह की हिंसा हुई है उसने 90 के दशक और उससे पहले के जख्मों को हरा कर दिया है। मुख्य रूप से गैर-आदिवासी मैतेई समुदाय और नगा-कुकी-जूमी व अन्य जनजातीय आबादी वाले इस राज्य में दशकों बाद बड़ी मुश्किल से शांति कायम हो पाई थी।