scriptPersonal happiness can turn into collective happiness | Patrika Opinion: सामूहिक खुशी में बदल सकती है निजी खुशी | Patrika News

Patrika Opinion: सामूहिक खुशी में बदल सकती है निजी खुशी

Published: Jun 02, 2023 10:36:46 pm

Submitted by:

Patrika Desk

न केवल विवाह समारोहों बल्कि जन्म दिन, विवाह वर्षगांठ व दूसरे मांगलिक अवसरों पर दिखावे की बजाय ऐसे संकल्प लिए जाएं तो संतुष्टि का अलग ही भाव महसूस होता है।

Patrika Opinion: सामूहिक खुशी में बदल सकती है निजी खुशी
Patrika Opinion: सामूहिक खुशी में बदल सकती है निजी खुशी
विवाह और अन्य मांगलिक मौकों पर उपहारों का लेन-देन अब होड़ में बदलता जा रहा है। आशीर्वाद समारोह हो या किसी का जन्मोत्सव हमारे समाज में उपहार लेने-देने की परिपाटी को हैसियत से नापा जाने लगा है। लेकिन ऐसे मांगलिक मौकों को जरूरतमंदों की मदद का जरिया बना लिया जाए तो इससे बड़ा पुण्य भला क्या हो सकता है। तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने अपनी बेटी की शादी के मौके पर उपहार में आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तकें स्वीकार करके ऐसा ही पुनीत काम किया है। सामाजिक कार्यकर्ता ने पहले ही अपने मित्रों और शुभचिंतकों से आग्रह कर दिया था कि शादी के अवसर पर बेटी को कोई उपहार देना चाहते हैं, तो पुस्तकों से बेहतर और कुछ नहीं होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.