scriptओलंपियन को शूटिंग में पछाड़ दिया 15 साल की मनु ने | 15 years manu beat olympian hina siddhu | Patrika News
अन्य खेल

ओलंपियन को शूटिंग में पछाड़ दिया 15 साल की मनु ने

हरियाणा की 15 साल की पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने कुमार सुरेंद्र
ङ्क्षसह मेमोरियल शूङ्क्षटग चैंपियनशिप में सोमवार को डबल पूरा कर ओलम्पियन
और पूर्व नंबर एक हीना सिद्धू की स्वर्णिम चमक को फीका कर दिया।

Jul 31, 2017 / 08:44 pm

निखिल शर्मा

Heena Siddhu

Heena Siddhu

नई दिल्ली। मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल युवा और जूनियर स्पर्धाओं दोनों में स्वर्ण पदक जीते। हालांकि हीना ने महिला स्पर्धा जीती लेकिन दिन की सबसे बड़ी स्टार मनु बन गयीं।

कर्णी रेंज में ओएनजीसी की हीना ने फाइनल में 238.9 का स्कोर कर स्वर्ण जीता। हरियाणा की मलाइका गोयल (238.6) को रजत और तमिलनाडु की श्री निवेता (217.4) को कांस्य पदक मिला।

मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल युवा और जूनियर स्पर्धाओं में बेहतरीन निशानेबाजों को पराजित किया और गोल्डन डबल पूरा किया।

उन्होंने हाल में जूनियर वल्र्ड चैंपियन बनीं यशस्विनी देसवाल, महिलाओं की रजत विजेता मलाइका गोयल और अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी मुस्कान को पराजित किया।

मनु ने जूनियर स्पर्धा में 239 के स्कोर से मलाइका गोयल को हराया। मलाइका का स्कोर 236.2. रहा और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। युवा वर्ग में मनु का स्कोर 234.9 रहा और उन्होंने हरियाणा की अंजलि चौधरी को पराजित किया जिनका स्कोर 232.1 रहा।

Home / Sports / Other Sports / ओलंपियन को शूटिंग में पछाड़ दिया 15 साल की मनु ने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो