scriptनिशानेबाजी रैंकिंग : अपूर्वी चंदेला बनीं विश्व नंबर एक तो अंजुम मोदगिल ने जमाया दूसरे स्थान पर कब्जा | apurvi singh chandela become a number one 10 meter air rifle shooter | Patrika News
अन्य खेल

निशानेबाजी रैंकिंग : अपूर्वी चंदेला बनीं विश्व नंबर एक तो अंजुम मोदगिल ने जमाया दूसरे स्थान पर कब्जा

नंबर वन निशानेबाज बनने पर अपूर्वी ने जताई खुशी
फरवरी में जीता था विश्व कप में स्वर्ण पदक
अंजुम को मिला था मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण

नई दिल्लीMay 01, 2019 / 08:38 pm

Mazkoor

अपूर्वी चंदेला

निशानेबाजी रैंकिंग : अपूर्वी चंदेला बनीं विश्व नंबर एक तो अंजुम मोदगिल ने जमाया दूसरे स्थान पर कब्जा

नई दिल्ली : बुधवार को भारतीय शूटर्स के लिए दो अच्छी खबर आई। भारत की महिला निशानेबाज अपूर्वी सिंह चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल के विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया तो इस कैटगरी में दूसरे नंबर पर भी भारतीय शूटर्स अंजुम मोदगिल ने ही कब्जा जमाया।

अपूर्वी ने ट्वीट कर जताई खुशी
विश्व नंबर एक निशानेबाज बनने पर अपूर्वी ने खुशी जाहिर की है। ट्विटर पर विश्व नंबर एक बनने की खबर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘विश्व नंबर वन! आज मैनें अपने शूटिंग करियर में मील का पत्थर हासिल किया है।’

इस वजह से मिली उछाल
अपूर्वी ने इस साल फरवरी में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीतकर टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए कोटा पाने में भी सफल रही थीं। इसके अलावा वह 2018 में आयोजित एशियन गेम्स में भी इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। वहीं अंजुम को बीजिंग में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना साधने का फायदा हुआ है। बता दें कि इन दोनों के साथ अब तक भारत के छह निशानेबाजों टोक्यो ओलंपिक 2020 का टिकट हासिल कर लिया है।

खेल समाचार (Sports News) से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट.

Home / Sports / Other Sports / निशानेबाजी रैंकिंग : अपूर्वी चंदेला बनीं विश्व नंबर एक तो अंजुम मोदगिल ने जमाया दूसरे स्थान पर कब्जा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो