अन्य खेल

भारत के लिए बुरी ख़बर, सिंधु चाइना ओपन के दूसरे दौर में हारकर बाहर

विरोधी खिलाड़ी के आगे एक घंटे भी संघर्ष नहीं कर पाई पीवी सिंधु।

Sep 19, 2019 / 05:12 pm

Manoj Sharma Sports

चांगझोऊ (चीन)। हाल ही में विश्व चैम्पियन बनने वाली भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु गुरुवार को चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं।

सिंधु को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने कड़े मुकाबले में 12-21, 21-13, 21-19 से मात दी। सिंधु इस मुकाबले में पूरे एक घंटे भी संघर्ष नहीं कर सकी और उन्होंने केवल 58 मिनट में ही हथियार डाल दिए। सिंधु अपनी वर्ल्ड चैम्पियनशिप की फॉर्म को चाइना ओपन में बरकरार नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ेंः विराट नहीं भूल सकते वो दिन, धोनी के सामने घुटनों पर बैठने को हो गए थे मजबूर

पहला गेम सिंधु ने आसानी से अपने नाम किया लेकिन बाकी के दो गेमों में पांचवीं सीड सिंधु थाईलैंड की खिलाड़ी के सामने प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाईं।

क्वार्टर फाइनलम में थाईलैंड की खिलाड़ी का सामना चीन की चेन यु फेई से होगा। चेन ने दक्षिण कोरिया की एन से यंग को 20-22, 21-17, 21-15 से मात दे अंतिम-8 में जगह बनाई।

Home / Sports / Other Sports / भारत के लिए बुरी ख़बर, सिंधु चाइना ओपन के दूसरे दौर में हारकर बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.