scriptसिंधु का चाइना ओपन खिताब बड़ी उपलब्धि : प्रकाश पादुकोण | china open victory is very big for sindhu says prakash padukone | Patrika News
अन्य खेल

सिंधु का चाइना ओपन खिताब बड़ी उपलब्धि : प्रकाश पादुकोण

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने पीवी सिंधु की चाइना ओपन सुपर
सीरीज महिला एकलमें खिताब जीतने को बड़ी उपलब्धि करार देते हुए आज यहां
उम्मीद जताई कि यह हैदराबादी खिलाड़ी अगले साल भी अपना शानदार प्रदर्शन
जारी रखेगी।

Nov 30, 2016 / 02:27 am

निखिल शर्मा

pv sindhu

pv sindhu

मुंबई।  प्रकाश ने कहा, ‘यह उसका पहला सुपर सीरीज खिताब है और यह निश्चित तौर पर बड़ी उपलब्धि है क्योंकि जब आप इतना अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपसे काफी उम्मीद की जाती है। मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले वषरें में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी।’ 21 वर्षीय सिंधु हैदराबाद की साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत के बाद चाइना ओपन का एकल खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं।

सिंधु रियो ओलंपिक के फाइनल में पहुंची थी जहां पहला गेम जीतने के बावजूद स्पेन की कारोलिना मारिन से हार गयी थी। इस बारे में पादुकोण ने कहा, ‘किसी ने भी उससे फाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं की थी। संभवत: वह दबाव झेलने में नाकाम रही। बैडमिंटन के लिए ओलंपिक खेल महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे हर चार साल में एक बार होते हैं।’

Home / Sports / Other Sports / सिंधु का चाइना ओपन खिताब बड़ी उपलब्धि : प्रकाश पादुकोण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो