scriptएचडब्ल्यूएल फाइनल्स के कड़े मुकाबले में इंग्लैंड से हारा भारत | England beat India Hockey World League Finals | Patrika News
अन्य खेल

एचडब्ल्यूएल फाइनल्स के कड़े मुकाबले में इंग्लैंड से हारा भारत

भारत के यहां जारी हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स (एचडब्ल्यूएल) के अपने दूसरे मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड के हाथों 2-3 से हार मिली।

Dec 03, 2017 / 03:23 pm

Kuldeep

Indian hockey team,Akashdeep Singh,Indian hockey players,Indian hockey captain,Manpreet Singh,
नई दिल्ली। भारत के यहां जारी हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स (एचडब्ल्यूएल) के अपने दूसरे मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड के हाथों 2-3 से हार मिली। भारत ने अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 1-1 की बराबरी पर रोका था। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति तक इंग्लैंड ने भारत पर 2-0 की बढ़त ले रखी थी लेकिन भारत ने आकाशदीप सिंह और रुपिंदर पाल सिंह के गोलों की मदद से 50वें मिनट में 2-2 की बराबरी कर ली। हालांकि इंग्लैंड ने –मिनट में गोल करते हुए अंतर पैदा कर दिया।
भारत के लिए पहला गोल आकाशदीप ने किया
इंग्लैंड के लिए मैच का पहला गोल डेविड गुडफील्ड ने 25वें मिनट में किया। यह एक फील्ड गोल था। इसके बाद सैम वार्ड ने 43वें मिनट में किए गए एक और फील्ड गोल की मदद से इंग्लैंड को 2-0 से आगे कर दिया। यहां से भारत की मुश्किल शुरू होती दिख रही थी लेकिन घरेलू प्रशंसकों की हौसलाअफजाई के बीच भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और 47वें मिनट में पहला गोल किया। यह गोल आकाशदीप ने किया। आकाशदीप का यह गोल पेनाल्टी कार्नर पर आया।
भारत चौथे स्थान पर है
इसके तीन मिनट बाद ही भारत के लिए रुपिंदर ने एक बेहतरीन फील्ड गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। ऐसा लगा कि भारत वापसी करते हुए इंग्लैंड को अंक बांटने पर मजबूर कर देगा लेकिन वार्ड ने 57वें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल कर इंग्लैंड को एक बार फिर आगे कर दिया। अंतिम मिनट में इंग्लैंड के पास अपनी बढ़त को दोगुना करने का मौका था लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने उसके पेनाल्टी कार्नर को बेकार कर दिया। भारतीय टीम दो मैचों से एक अंक लेकर पूल-बी में चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड के दो मैचो से तीन अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। जर्मनी इस पूल में चार अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
बाकी के मैच
जर्मनी ने अपने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को 2-2 की बराबरी पर रोका। शनिवार को ही स्पेन ने नीदरलैंड्स को 3-2 से हराया जबकि पूल-ए में ही बेल्जियम ने अर्जेटीना को 3-2 से मात दी। भारत अब जर्मनी के खिलाफ चार दिसम्बर को अपना अंतिम पूल मैच खेलेगा। अगले दौर में जगह बनाने के लिए भारत को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। इसी दिन पूल-बी में इंग्लैंड का सामना आस्ट्रेलिया से होगा।

Home / Sports / Other Sports / एचडब्ल्यूएल फाइनल्स के कड़े मुकाबले में इंग्लैंड से हारा भारत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो