मुक्केबाज़ी वर्ल्ड कप में भारत का दबदबा, देश को मिले कुल 9 मेडल
जर्मनी में हुए कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप में भारत (India) ने तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते

नई दिल्ली। जर्मनी में चल रहे कोलोन मुक्केबाजी वर्ल्ड कप (World Cup) में भारतीय बॉक्सर्स का दबदबा कायम है। इस बार अमित पंघल (52 किग्रा) ने फाइनल के लिये रिंग में उतरे बिना स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। अमित को जर्मनी के अरगिष्टी टर्टरयान ने वॉक ओवर दिया था।
युवाओं के लिए रोल मॉडल बनाना चाहते हैं 92 साल के बुजुर्ग
वहीं अनुभवी मुक्केबाज सतीश कुमार (Satish Kumar) (91 किग्रा से अधिक) शनिवार को चोट के कारण विश्व कप का फाइनल मैच नहीं खेल पाए। सतीश ने सेमीफाइनल में फ्रांस के जामिली डिनी मोइनडेज को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। लेकिन उन्हें चोट के कारण जर्मनी के नेल्वी टियाफैक के खिलाफ फाइनल मुकाबले से हटना पड़ा। ऐसे में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पुरुषों के 57 किग्रा में मोहम्मद हसमुद्दीन और गौरव सोलंकी भी कांस्य पदक ही जीत पाए।
किसानों की मांग पूरी न होने पर पदक लौटा देंगे विजेंदर
बात भारतीय महिला मुक्केबाज की करें तो यहां भारत का दबदबा देखने को मिला। सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और मनीष (57 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते। मुक्केबाजी वर्ल्ड कप में मनीष ने हमवतन साक्षी को 3-2 से हराया। वहीं सिमरनजीत ने जर्मनी की माया किलिहान्स को 4-1 से शिकस्त दी।
किसान आंदोलन को मिला पंजाब, हरियाणा के खिलाड़ियों का समर्थन
बता दें भारत ने इस Boxing World Cup में तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते और प्वाईंट देबल पर दूसरे स्थान पर रहा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Other Sports News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi