अन्य खेल

ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान

ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए चुनी गई भारतीय हॉकी टीम ( Indian Hockey Team ) में आशीष टोप्नो और शमशेर सिंह को पहली बार जगह दी गई है।
 
 

Jul 25, 2019 / 04:42 pm

Mazkoor

नई दिल्ली। ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए हॉकी इंडिया ( Hockey India ) ने 18 सदस्यीय भारतीय पुरूष हॉकी टीम ( Indian hockey team ) का ऐलान कर दिया है। ये टूर्नामेंट 17 से 21 अगस्त के बीच जापान में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत नये कप्तान हरमीत सिंह के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगा। मनदीप सिंह को टीम उपकप्तान बनाया गया है।
जापान ओपनः पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

आशीष टोप्नो और शमशेर सिंह को भारतीय टीम में मौका

चयनकर्ताओं ने युवाओं को मौका देने के पैटर्न को बरकरार रखते हुए आशीष टोप्नो और शमशेर सिंह को भारतीय टीम में मौका दिया है। हॉकी के व्यस्त कार्यक्रम को ध्यान में देखते हुए टीम प्रबंधन ने कप्तान मनप्रीत सिंह, गोलकीपर पीआर श्रीजेश और सुरेंद्र लाकड़ा को आराम दिया है। इस टूर्नामेंट में टीम के चयन के बाद सीनियर खिलाड़ी एसवी सुनील को मुस्कुराने का मौका मिला है। 9 महीने के वनवास के बाद उनको टीम में वापसी का मौका मिला है।
बैडमिंटन खिलाड़ी की आत्महत्या के मामले में एथलेटिक्स कोच की पत्नी गिरफ्तार

भारतीय पुरुष टीम :

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह खड़गबम, हार्दिक सिंह, नीलकंठ शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, जसकरन सिंह, मनदीप सिंह (उपकप्तान), गुरसाहिबजीत सिंह, नीलम संदीप, जर्मनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, आशीष टोपनो, एसवी सुनील, गुरजंत सिंह, शमशेर सिंह, सूरज करकेरा
 

Home / Sports / Other Sports / ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.