scriptदूधवाले का 10 साल को बेटा शुभम बना व‌र्ल्ड चैंपियन | Milkman's son Shubham Jaglan lifts world junior golf title | Patrika News
अन्य खेल

दूधवाले का 10 साल को बेटा शुभम बना व‌र्ल्ड चैंपियन

दूध बेचने वाले के 10 वर्षीय बेटे शुभम जगलान ने सैन डियागो में जूनियर व‌र्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया

Jul 19, 2015 / 06:46 pm

भूप सिंह

Shubham Jaglan

Shubham Jaglan

नई दिल्ली। दूध बेचने वाले के 10 वर्षीय बेटे शुभम जगलान ने शुक्रवार को सैन डियागो में जूनियर व‌र्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप अपने नाम कर इतिहास रच दिया। तीन दौर के मुकाबले के बाद शुभम ने 7 अंडर पार-179 के स्कोर के साथ विजेता ट्रॉफी जीती। दूसरे दौर तक शुभम संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे थे। लेकिन आखिरी राउंड में भारत के इस खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पांच बर्डी लगाकर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। शुभम पिछले साल इस टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे।

खिताबी जीत के बाद शुभम ने कहा, “आखिरकार मैंने कर दिया। जूनियर गोल्फ के इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतकर मैं बेहद खुश हूं। मैं अपने माता-पिता, दिल्ली गोल्फ क्लब और गोल्फ फाउंडेशन को इस कामयाबी का श्रेय देना चाहूंगा।”

शुभम ने कहा, “मुझे यहां तक पहुंचाने में मेरे परिवार का (जगपाल) का बड़ा योगदान है। मेरे पापा दिन-रात मेरी कामयाबी के लिए मेहनत करते रहे। मेरी कोच नोनिता लाल कुरैशी और अमित लूथरा ने मेरी प्रतिभा को तराशा।”

यहां से शुरूआत कर बना वल्ड चैंपियन
एक एनआरआई कपूर सिंह ने पानीपत के गांव इसराना में गोल्फ अकादमी की शुरूआत की। जिसमें शुभम ने पांच वर्ष की आयु में खेलना शुरू किया। हालांकि अकादमी बंद हो गई, लेकिन शुभम ने गोल्फ में करियर बनाने की ठान ली। कुछ दिन करनाल में अभ्यास करने के बाद वह दिल्ली गोल्फ क्लब आ गए। 
शुभम अभी तक 100 से ज्यादा खिताब जीत चुके हैं। 2012 में उन्होंने 9 अंडर स्कोर के साथ क्लासिक जूनियर वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। 2013 में वह व‌र्ल्ड मास्टर्स जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप में विजेता रहे।

Home / Sports / Other Sports / दूधवाले का 10 साल को बेटा शुभम बना व‌र्ल्ड चैंपियन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो