scriptदो डोप टेस्ट में फेल हुए नरसिंह, बताई खुद के खिलाफ साजिश | Narsingh Yadav, Rio Olympics-Bound Wrestler, Fails Dope Test: Sources | Patrika News
अन्य खेल

दो डोप टेस्ट में फेल हुए नरसिंह, बताई खुद के खिलाफ साजिश

रियो ओलंपिक शुरू होने से पहले भारत को बड़ा झटका है। 74 किलोग्राम वर्ग के पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग टेस्ट में फेल

Jul 24, 2016 / 04:32 pm

भूप सिंह

Narsingh Yadav For Olympics Ticket

Narsingh Yadav For Olympics Ticket

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में 74 किग्रा वर्ग में स्टार पहलवान सुशील कुमार की जगह भारत की पदक उम्मीदों का दारोमदार संभालने जा रहे पहलवान नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। नरसिंह ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार से अदालती लड़ाई जीतकर रियो जाने का हक पाया था लेकिन खेलों से लगभग 12 दिन पहले उनके डोप टेस्ट में फंसने की खबर भारतीय उम्मीदों के लिए एक बड़ा झटका है। हालांकि नरसिंह यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं लिया है और यह उनके खिलाफ साजिश है।



नरसिंह को रियो जाने से रोका!
सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने नरसिंह का डोपिंग टेस्ट किया, जिसमें नरसिंह फेल हो गए। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन ऐसा होता है तो भारतीय ओलंपिक संघ (आईएओ) नरसिंह को फिलहाल रियो जाने से रोक सकता है।



नरसिंह ने यादव ने खुद को बताया बेगुनाह
सूत्रों के मुताबिक, नरसिंह के दो नमूने डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाये गए थे। नाडा के एक सूत्र ने बताया कि यादव ने नाडा के समक्ष उपस्थित होकर खुद को बेगुनाह बताया और इस पूरे मामले को साजिश करार दिया। नरसिंह ने नाडा से कहा कि कुछ लोग रियो जाने में रोडा अटका रहे हैं और यह उन्हीं लोगों की साजिश है। सूत्रों ने बताया कि नाडा ने गत पांच जुलाई को सोनीपत के साई सेंटर में नरसिंह का डोप टेस्ट किया था और उनके नमूने लिए थे। सूत्रों की मानें तो उनके ‘ए’ नमूने की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई जिसके बाद उनका ‘बी’ टेस्ट किया था और उसकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव मिली। नाडा ने अपनी अंतिम रिपोर्ट गत शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ को भेज दी है। भारतीय खेल प्राधिकरण के एक शीर्ष अधिकारी ने इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कुछ होता है तो उन्हें भी इस खबर से हैरानी होगी।

क्या था सुशील-नरसिंह विवाद!
रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए नरसिंह और सुशील में भारी विवाद हुआ था। नरसिंह को टिकट मिलने पर सुशील ने भारी नाराजगी जताते हुए अदालत का रुख किया था लेकिन उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली। भारतीय कुश्ती महासंघ ने भी नरसिंह का साथ दिया था और वह रियो का टिकट हासिल करने में कामयाब हुए थे।

नाडा के महानिदेशक ने की पुष्टि
राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की कि नरसिंह के बी नमूने में भी प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाए गए हैं। वह कल नाडा की अनुशासन पैनल के सामने पेश हुए थे।



नरसिंह की जगह कोई नहीं जाएगा ओलिंपिक
आईओए रियो ओलिंपिक में नरसिंह यादव के भाग लेने पर छाए संशय के बादलों के बीच यह खबर आई थी कि शायद सुशील कुमार को इन खेलों में भाग लेने का मौका मिल जाए। लेकिन भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष रामचंद्रन श्रीनिवासन ने इस बात को खारिज कर दिया है। श्रीनिवासन ने कहा कि अगर नरसिंह यादव रियो नहीं जाते हैं तो भारत का कोटा खाली रहेगा।’

Home / Sports / Other Sports / दो डोप टेस्ट में फेल हुए नरसिंह, बताई खुद के खिलाफ साजिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो