scriptNEWS BALL: टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, फिट हुए विजय शंकर, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें | News Ball: watch top 10 Sports news of 21 June | Patrika News
अन्य खेल

NEWS BALL: टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, फिट हुए विजय शंकर, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

NEWS BALL: Kamran Akmal ने प्रधानमंत्री इमरान खान से पाक टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मो. हफीज ने कहा है कि हम टीम के रूप में अच्छा नहीं खेल पाए।

नई दिल्लीJun 22, 2019 / 02:42 pm

Kapil Tiwari

NEWS BALL

NEWS BALL: टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, फिट हुए विजय शंकर, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

1- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर
मैच में खेलने के लिए फिट हुए विजय शंकर ( Vijay Shankar )
बुमराह ने कही विजय शंकर के फिट होने की बात
नेट्स पर बुमराह के यॉर्कर पर चोटिल हो गए थे विजय
बीसीसीआई ने भी विजय शंकर के फिट होने की पुष्टि की

2- ग्लोबल टी-20 में टोरंटो नेशनल्स के लिए खेलेंगे युवराज
टोरंटो टीम ने युवी के अपने साथ जुड़ने की घोषणा की
युवी ने विदेशी लीगों में खेलने की मांगी थी इजाजत
युवराज सिंह ( Yuvraj Singh ) ने आईपीएल में खेलने से किया इनकार
युवराज टी-20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज माने जाते हैं
Cricket World Cup में इंग्लैंड के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बने जोफ्रा आर्चर

3- पाक क्रिकेटर मो. हफीज का बड़ा बयान
एक इकाई के तौर पर पाक टीम रही नाकाम
विश्व कप 2019 में अब तक प्रदर्शन निराशाजनक
विश्व कप में पांच में से सिर्फ एक मैच जीता पाक
सेमीफाइनल की दौड़ से पाकिस्तान लगभग बाहर
4- फैंस के साथ पूर्व क्रिकेटर भी पाक टीम से नाराज

कामरान अकमल ( kamran akmal ) ने की टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से की कार्रवाई की मांग
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक नहीं जीता – अकमल
प्रधानमंत्री से अच्छे खिलाड़ियों को मौका देने की अपील की

5- क्रिकेट विश्व कप में शनिवार को होंगे दो मुकाबले
भारत और अफगानिस्तान के बीच होगा पहला मैच
मैच साउथहेम्पटन के रोज बॉउल में 3 बजे से होगा
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच होगा दूसरा मैच
मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में खेला जाएगा मुकाबला
Common Bowling Injuries से बार-बार चोटिल होते हैं Fast Bowler

6- विराट सबसे कम पारियों में 20 हजार रन के रिकॉर्ड के करीब
क्रिकेट के तीनों फार्मेट में 20 हजार रन पूरे करने का मौका
विराट कोहली ने कुल 415 पारियों में 19 हजार 896 रन बनाए
रिकार्ड से महज 104 रन दूर हैं कप्तान विराट कोहली
सचिन तेंदुलकर, लारा को पीछे छोड़ देंगे कप्तान विराट कोहली

7- राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को किया गया शामिल
महिला क्रिकेट टीम से भारत को पदक की आस
मेजबान शहर ने दो खेलों को बाहर करने की थी सिफारिश
तीन नए खेलों को शामिल करने की सिफारिश की थी
पैरा टेबल टेनिस भी खेलों की सूची में शामिल

8- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से आई अच्छी खबर
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी पर लगा प्रतिबंध हटाया
दो दिन पहले केंद्र सरकार ने IOC को दिया था आश्वासन
खिलाड़ियों को राजनीतिक कारणों से वीजा देने से मना नहीं करेंगे
कार्यकारी बोर्ड की बैठक में स्विट्जरलैंड के लुसाने में फैसला लिया

9- 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर भारत को बड़ा झटका
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से शूटिंग को हटाया गया
भारत की पदक जीतने की उम्मीदों को झटका
शूटिंग में गोल्ड कोस्ट गेम्स में भारत ने 7 गोल्ड जीते थे
भारत ने निशानेबाजी में कुल 16 मेडल जीते थे

10- कोपा अमेरिका 2019 में जापान ने उरुग्वे से ड्रा खेला
टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा जापान
मुकाबले में जापान ने दो बार बढ़त हासिल की थी
दोनों ही बार उरुग्वे की टीम बराबरी करने में सफल रही
पहला गोल 25वें मिनट में जापान के कोजी मयोशी ने किया

Home / Sports / Other Sports / NEWS BALL: टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, फिट हुए विजय शंकर, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो