scriptNEWS BALL: सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें | News Ball: watch top 10 Sports news of 27 June | Patrika News

NEWS BALL: सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 27, 2019 07:20:07 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2019 ( world cup cricket 2019 ) में भारत-विंडीज मुकाबला, विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने तेजी से 20 हजार बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया।

NEWS BALL

NEWS BALL: सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली , एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

1- वर्ल्ड कप क्रिकेट 2019 ( world cup cricket 2019 ) में भारत-विंडीज मुकाबला
भारत ने वेस्टइंडीज को 269 रन का लक्ष्य दिया
चार फिफ्टी जमाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने विराट कोहली ( Virat Kohli )
विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 20 हजार रन
विंडीज की ओर से केमार रोच ने लिए तीन विकेट
2. वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच जीतकर पाक टीम ने लूटी वाहवाही
पाक ने बुधवार को न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त
प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दी बधाई
पाक ने अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा- इमरान
अकरम, अफरीदी समेत कई दिग्गजों ने दी टीम को बधाई
3- बंगाल के पूर्व क्रिकेट कप्तान श्याम सुंदर मित्रा का निधन
82 साल के मित्रा लम्बे समय से चल रहे थे बीमार
मित्रा के निधन पर बंगाल क्रिकेट संघ ने जताया शोक
मित्रा ने बंगाल के लिए खेले कुल 59 प्रथम श्रेणी मैच
कैब के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने जताया शोक

4-पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद केन विलियमसन का बयान
एक कठिन विकेट पर अच्छी टीम ने हमें हराया- कीवी कप्तान
बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के बाद वापसी करना रहा अहम- केन
क्रिकेट विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड को मिली है पहली हार
वर्ल्ड कप में 29 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा न्यूजीलैंड
Indian Cricket Team पर भगवाकरण का आरोप लगाना सही या गलत!

5-टीम इंडिया की ऑरेंज जर्सी को लेकर बढ़ा विवाद
कई नेता जर्सी को भगवा रंग से जोड़कर कर रहे राजनीति
टीम जर्सी को लेकर आईसीसी का है स्पष्ट नियम
जर्सी को लेकर ICC का क्लॉथिंग एंड इक्विपमेंट नियम ‘ई’
वनडे में दोनों टीमों की जर्सी का रंग अलग-अलग होना जरूरी

6 – क्रिस गेल को टेस्ट में लगाए दो तिहरे शतक बेहद प्रिय
2015 विश्व कप में लगाया गया दोहरा शतक दिल के करीब
वेस्टइंडीज के लिए खेलने के हर पल का लुत्फ उठाया – गेल
भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं गेल
भारत के वेस्टइंडीज दौरे के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे संन्यास
7 – इंग्लैंड के जो. रूट ने कहा, भारत के खिलाफ धैर्य से खेलेंगे
ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से सेमीफाइनल की दौड़ बनी कठिन
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को जीतने होंगे दोनों मैच
भारत और न्यूजीलैंड को हराने के लिए सुधारना होगा प्रदर्शन
रूट को पूरा भरोसा, सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी इंग्लिश टीम
8 – नरेंद्र बत्रा अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के सदस्य बने
चुनाव में कुल पड़े 62 वोट में से बत्रा के पक्ष में 58 वोट पड़े
बत्रा के चुने जाने के बाद अब आईओसी में भारत के दो सदस्य
नरेंद्र बत्रा भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष हैं
बत्रा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के भी अध्यक्ष हैं
लगातार दो मैच जीतकर उत्साहित पाक, पीएम इमरान खान ने टीम के लिए कही ये बात

9 – एएफसी कप ग्रुप-ई के मैच में चेन्नइयन एफसी जीती
उसने नेपाली फुटबॉल क्लब मानांग मार्शयांग्डी को 3-2 से हराया
चेन्नइयन के लिए मोहम्मद रफी ने 2 और इली साबिया ने 1 गोल किया
जीत के बावजूद चेन्नइयन नॉकआउट में जाने से चूकी
बांग्लादेश के क्लब अबाहानी लिमिटेड ढाका ने बनाई जगह
10 – भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी माइकल सूसाइराज का बयान
टीम में नए विचार लेकर आए हैं नए मुख्य कोच इगोर स्टीमाक
सूसाइराज ने आई-लीग और ISL में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया
मुम्बई में अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रहे हैं माइकल सूसाइराज
अहमदाबाद में जुलाई में होना है इंटरकॉन्टनेंटल कप
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो