scriptदेश का पहला संविधान दिवस आज, पीएम मोदी ने दी बधाई | pm modi congratulates on country's first Constitution day | Patrika News
71 Years 71 Stories

देश का पहला संविधान दिवस आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

देश के पहले संविधान दिवस पर गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
ट़्वीट कर देशवासियों को इसकी बधाई दी है।इससे पहले केंद्रीय सामाजिक न्याय
और अधिकारिता मंत्रालय ने 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस के रूप में
मनाने की घोषणा की है।

Nov 26, 2015 / 09:01 am

firoz shaifi

देश के पहले संविधान दिवस पर गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट़्वीट कर देशवासियों को इसकी बधाई दी है।इससे पहले केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

 इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।इसी के चलते 26 नवंबर और 27 नवंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले 2 दिन संसद भंवन परिसर को प्रकाशमय करने का फैसला भी किया गया है।

गौरतलब है कि 26 नवंबर 1949 को संविधान अमल में लायागया। राष्ट्रीय समिति ने हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की सिफारिश की थी। 29 अगस्त 1947 को डॉ. अंबेडकर ने स्वतंत्र भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए प्रारूप समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Home / 71 Years 71 Stories / देश का पहला संविधान दिवस आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो