scriptडोपिंग उल्लंघन में रूस पहले, भारत तीसरे नम्बर पर  | Russia tops WADA's 2014 doping blacklist, India 3rd in the list | Patrika News
अन्य खेल

डोपिंग उल्लंघन में रूस पहले, भारत तीसरे नम्बर पर 

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने डोपिंग उल्लंघन मामले में रूस को पहले और भारत को तीसरे नम्बर पर रखा है

Apr 29, 2016 / 08:52 am

भूप सिंह

World Anti-Doping Agency

World Anti-Doping Agency

नई दिल्ली। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने डोपिंग उल्लंघन मामले में रूस को पहले और भारत को तीसरे नम्बर पर रखा है। गुरुवार को वाडा की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 2014 में विश्व में डोपिंग उल्लंघन में भारत 96 मामलों के साथ तीसरे नम्बर पर रहा। भारत से आगे इटली (123) और रूस (148) हैं। ये सभी आंकड़े राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने 2014 से इस वर्ष फरवरी तक वाडा को जो सूचनाएं और आंकड़े मुहैया कराए हैं उसके आधार पर है। 

नाडा ने किए 4340 टेस्ट
नाडा ने वर्ष 2014 में कुल 4340 टेस्ट किए और उनमें से 99 गैर विशलेषणात्मक मामले पाए गए। वाडा की रिपोर्ट के अनुसार भारत के 96 मामलों में चार गैर विश्लेषणात्मक (एथलेटिक्स और कुश्ती में दो-दो) मामले हैं जो टेस्ट में विफल रहे हैं। 96 में से 79 (56 पुरुष और 23 महिला) मामले ऐसे हैं जो प्रतियोगिता के दौरान हुए डोप टेस्ट में विफल रहे, जबकि 13 (9 पुरुष व 4 महिला) मामले प्रतियोगिता के बाद के हैं। 

सबसे ज्यादा एथलीट
रिपोर्ट के अनुसार जिन खेलों में डोपिंग उल्लंघन के सबसे अधिक मामले पाए गए हैं उनमें एथलेटिक्स के 29, पॉवरलिफ्टिंग (23) और भारोत्तोलन (22) हैं। इसके अलावा बास्केटबॉल (3), जूडो (3) , कुश्ती (3), वुशू (3) मुक्केबाजी (2), निशानेबाजी 
और साफ्ट टेनिस के एक-एक मामले हैं। शीर्ष 10 देश

देश मामले
रूस 148
इटली 123 
भारत 96
बेल्जियम 91
फ्रांस 91
देश मामले
तुर्की 73
ऑस्ट्रेलिया 49
चीन 49
ब्राजील 46 
द.अफ्रीका 43 

Home / Sports / Other Sports / डोपिंग उल्लंघन में रूस पहले, भारत तीसरे नम्बर पर 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो