scriptचाइना ओपन में सिंधु और सायना की शानदार शुरुआत, दूसरे दौर में पहुंची | Saina and Sindhu in Round 2 of China Open badminton | Patrika News
अन्य खेल

चाइना ओपन में सिंधु और सायना की शानदार शुरुआत, दूसरे दौर में पहुंची

चाइना ओपन में भारतीय शटलरों ने शानदार शुरुआत करते हुए अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।

Nov 15, 2017 / 11:00 pm

Prabhanshu Ranjan

pv sindhu

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु तथा राष्ट्रीय चैंपियन सायना नेहवाल और एचएस प्रणय ने चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडङ्क्षमटन टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत करते हुये बुधवार को दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने जापान की सयाका सातो को 59 मिनट तक चले बेहद कड़े संघर्ष में 24-22, 23-21 से हराया। सिंधु का दूसरे दौर में हान युई से मुकाबला होगा। विश्व की 11वें नंबर की खिलाड़ी सायना ने महिला एकल के पहले दौर में अमेरिका की बेइवेन झांग को 30 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार गेमों में 21-12, 21-13 से हराया।

सायना की तीसरी जीत
सायना की 12वीं रैंकिंग की झांग के खिलाफ करियर में तीसरे मुकाबले में यह तीसरी जीत है। उन्होंने इससे पहले अमेरिकी खिलाड़ी को तीन वर्ष पहले 2014 में दो बार हराया था। भारतीय खिलाड़ी अब दूसरे दौर में पांचवीं सीड जापान की अकाने यामागुची से मुकाबले के लिये उतरेंगी। हालांकि ओलंपिक पदक विजेता सायना के लिये यह राउंड आसान नहीं होगा क्योंकि विश्व में चौथे नंबर की जापानी खिलाड़ी सायना को करियर में चार में से तीन मुकाबलों में मात दे चुकी हैं और ये तीनों मैच इसी वर्ष खेले गये हैं।

प्रणय भी आगे बढ़ें
सायना के साथ हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब जीतने वाले प्रणय ने एक घंटे 30 मिनट तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में कोरिया के ली डोंग क्यून को 18-21, 21-16, 21-19 से पराजित किया। प्रणय का दूसरे दौर में हांगकांग के च्यूक यियू ली के साथ मुकाबला होगा। दोनों पहली बार आमने सामने होंगे।

 

sania

युगल मुकाबले में निराशा हाथ लगी
पुरूष युगल में सात्विसेराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी का सफर हार के साथ समाप्त हो गया। भारतीय जोड़ी को पांचवीं वरीय चीन के लियू चेंग और झांग नान की जोड़ी के हाथों 36 मिनट में 13-21, 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। पुरुष एकल में सौरभ वर्मा को फ्रांस के ब्राइस लेवरदेज ने 54 मिनट में 21-14, 15-21, 21-11 से हरा दिया। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को महिला युगल में कोरियाई जोड़ी हा ना बेक और चेई यू जुंग ने 39 मिनट में 21-14, 21-15 से हरा दिया। सात्विसेराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को मिश्रित युगल में हार का सामना करना पड़ा। डेनमार्क के मथायस क्रिस्टियेनसन और क्रिस्टिना पेडरसन ने एक घंटे नौ मिनट में 21-19, 17-21, 21-13 से हरा दिया।

सौरभ वर्मा भी हार कर बाहर
पुरुष एकल में सौरभ वर्मा को फ्रांस के ब्राइस लेवरदेज ने 54 मिनट में 21-14, 15-21, 21-11 से हरा दिया। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को महिला युगल में कोरियाई जोड़ी हा ना बेक और चेई यू जुंग ने 39 मिनट में 21-14, 21-15 से हरा दिया। सात्विसेराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को मिश्रित युगल में हार का सामना करना पड़ा। डेनमार्क के मथायस क्रिस्टियेनसन और क्रिस्टिना पेडरसन ने एक घंटे नौ मिनट में 21-19, 17-21, 21-13 से हरा दिया।

Home / Sports / Other Sports / चाइना ओपन में सिंधु और सायना की शानदार शुरुआत, दूसरे दौर में पहुंची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो