अन्य खेल

कंधे में लगी चोट, विश्व चैंपियनशिप से हटे पहलवान सुशील

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार कंधे में चोट के कारण सात से 12 सितंबर तक अमरीका
के लास वेगास में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से हट गए

Jul 02, 2015 / 06:58 pm

Rakesh Mishra

sushil kumar

नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार कंधे में चोट के कारण सात से 12 सितंबर तक अमरीका के लास वेगास में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से हट गए हैं। सुशील को दायें कंधे में चोट है और पिछले कुछ दिनों से उन्हें अभ्यास के दौरान कंधे में दर्द हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है।

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान ने कहा कि मुझे दायें कंधे में हल्की सी चोट है और पिछले कुछ दिनों से जब मैं अभ्यास कर रहा था तो मुझे दर्द हो रहा था। इसके बाद मैंने विश्व चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है।

सुशील ने कहा कि मैं ठीक होकर जल्द से जल्द अब अखाड़े में लौटना चाहता हूं ताकि अगले वर्ष होने वाले रियो ओलंपिक के लिये तैयारियों को पुख्ता कर सकूं। मेरा ध्यान अब ओलंपिक खेलों पर ही लगा है। ऎसे में अपनी चोट को बढ़ाना व्यर्थ है। मुझे मेरे डाक्टरों ने भी आराम की सलाह दी है।

Home / Sports / Other Sports / कंधे में लगी चोट, विश्व चैंपियनशिप से हटे पहलवान सुशील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.