scriptटोक्यो-2020 टेस्ट इवेंट मुक्केबाजी में शिवा थापा और पूजा रानी ने बनाई फाइनल में जगह, रजत पक्का | Two indian boxer reached finals in Tokyo 2020 Test Event | Patrika News
अन्य खेल

टोक्यो-2020 टेस्ट इवेंट मुक्केबाजी में शिवा थापा और पूजा रानी ने बनाई फाइनल में जगह, रजत पक्का

टोक्यो टेस्ट इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला मुक्केबाजों को हार कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

नई दिल्लीOct 30, 2019 / 09:45 pm

Mazkoor

shiva thapa

टोक्यो : जापान की राजधानी में चल रहे टोक्यो ओलंपिक-2020 टेस्ट इवेंट मुक्केबाजी टूर्नामेंट में 63 किलोग्राम के पुरुष वर्ग में भारत के मुक्केबाज शिवा थापा और 75 किलोग्राम के महिला वर्ग में पूजा रानी ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि सेमीफाइनल मुकाबले में हार के साथ दो अन्य भारतीय को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

ऐसे रहे भारतीय मुकाबले के परिणाम

पुरुष वर्ग में थापा ने जहां सेमीफाइनल में जापान के डायसुके नारिमत्सु को मात दी, वहीं महिला वर्ग में रानी ने ब्राजील की बीट्रीज सोएरेस को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई। बता दें कि पूजा रानी इस साल एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी हैं। वहीं महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन निखत जरीन और 75 किलोग्राम भारवर्ग में वाहलीमपुइया सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। जरीन को जापान की सना कावानो ने, जबकि वाहलीमपुइया को युइतो मोरीवाकी ने मात दी।

Home / Sports / Other Sports / टोक्यो-2020 टेस्ट इवेंट मुक्केबाजी में शिवा थापा और पूजा रानी ने बनाई फाइनल में जगह, रजत पक्का

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो