scriptWorld Table Tennis : भारतीय महिला, पुरुष टीमें तीसरे दौर में | World Table Tennis :Indian men and women advance to Round 3 | Patrika News
अन्य खेल

World Table Tennis : भारतीय महिला, पुरुष टीमें तीसरे दौर में

विश्व चैम्पियनशिप में वियतनाम को पहले दौर में हराने के बाद भारतीय पुरुषों ने दूसरे दौर में तुर्की को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

Feb 29, 2016 / 09:23 pm

कमल राजपूत

Achanta Sharath Kamal

Achanta Sharath Kamal

कुआलालम्पुर। भारतीय महिला और पुरुष टेबल टेनिस टीमों ने सोमवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज कर यहां जारी विश्व चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में जगह बना ली है। वियतनाम को पहले दौर में हराने के बाद भारतीय पुरुषों ने दूसरे दौर में तुर्की को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

शानदार फॉर्म में चल रहे अचंता शरथ कमल ने पहले मैच में इब्राहिम गुंडंज को 11-5, 11-5, 11-7 से हराया। दूसरे एकल मुकाबले में सौम्यजीत घोष ने गेनके मेंगे को 11-8, 11-6, 11-7 से हराया। इसके बाद राष्ट्रीय चैम्पियन एंथॉनी अमलराज ने अब्दुल्ला यिगेनइअर को 3-11, 11-4, 11-6, 11-7 से हराकर भारत को तीसरी जीत दिलाई। भारतीय पुरुष टीम मंगलवार को तीसरे दौर में नाइजीरिया से भिड़ेगी।

वहीं, महिला टीम में मौमा दास अपना मुकाबला हार गईं लेकिन के. शामिनि और मधुरिका पाटकर ने प्यूर्टो रिको के खिलाफ अपने-अपने मुकाबले जीत टीम को तीसरे दौर में पहुंचाया। पहले एकल मुकाबले में मौमा ने भारत को निराश किया। उन्हें एड्रिआना डिएज ने हराया। एड्रिआना हालांकि पहला गेम हार गई थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की और मैच 5-11, 11-2, 11-7, 11-9 से अपने नाम किया।

शामिनि ने भारत को पहली जीत दिलाई। उन्होंने मेलाइने डिएस को 12-10, 11-9, 7-11, 11-5 से शिकस्त दी। वहीं, मधुरिका ने अपने पहले मैच में डेनिअले रिओस को 11-4, 11-9, 11-7 से हराकर कुछ रहात दी। उलट एकल मुकाबले में शामिनि ने एड्रिआना को मात दी। भारतीय खिलाड़ी ने अपना शानदार खेल खेल कर विपक्षी खिलाड़ी की हर कोशिश पर पानी फेर दिया। शामिनि ने यह मुकाबला 11-7, 13-11, 8-11, 11-8 से अपने नाम किया।







Home / Sports / Other Sports / World Table Tennis : भारतीय महिला, पुरुष टीमें तीसरे दौर में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो