पाकिस्तान

पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी भी कोरोना वाायरस की चपेट में आ गए हैं

Mar 29, 2021 / 08:27 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.70 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.8 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान मे कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। यहां राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी भी कोरोना वाायरस की चपेट में आ गए हैं। अल्वी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं, बावजूद इसके उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पाक राष्ट्रपति ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा नए केस मिले

 

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पाक राष्ट्रपति ने ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा कि कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में मैं पॉजिटिव आया हूं। अल्लाह सब कोरोना संक्रमितों पर दया भाव बनाए रखे। उन्होंने आगे लिखा कि मैं कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुका हूं, एंटीबॉडी वैक्सीन की सेकेंड डॉज लेने के बाद विकसित होती है। इसलिए सावधानी बनाए रखें।

 

Hindi News / world / Pakistan / पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.