scriptAmrit Mahotsav : मेरा मूल्क, मेरा देश मेरा, ये वतन…10 हजार विद्यार्थियों ने लहराया तिरंगा | 10 thousand students waved the tricolor flag in Pali | Patrika News
पाली

Amrit Mahotsav : मेरा मूल्क, मेरा देश मेरा, ये वतन…10 हजार विद्यार्थियों ने लहराया तिरंगा

-आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत पाली के बांगड़ स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम का आयोजन-जिले के प्रभारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कार्यक्रम में की शिरकत

पालीAug 12, 2022 / 08:34 pm

Suresh Hemnani

Amrit Mahotsav : मेरा मूल्क, मेरा देश मेरा, ये वतन...10 हजार विद्यार्थियों ने लहराया तिरंगा

Amrit Mahotsav : मेरा मूल्क, मेरा देश मेरा, ये वतन…10 हजार विद्यार्थियों ने लहराया तिरंगा

75th Amrit Mahotsav of Independence : पाली। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर शुक्रवार को जिला स्तरीय समारोह बांगड़ स्टेडियम में आयोजित किया गया। इसमें 10 हजार विद्यार्थियों ने तिरंगा लहराते हुए देश भक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने मेरा मूल्क, मेरा देश मेरा, ये वतन… गीत सुनाकर देश भक्ति का जज्बा जगाया। आजादी के महोत्सव के तहत 12 से 15 अगस्त तक आयोजनों के तहत बांगड़ स्टेडियम में वंदे मातरम…, सारे जहां से अच्छा…, आओ बच्चों तुम्हे दिखाए… व हम होंगे कामयाब… जैसे देश भक्ति के तराने के गाने के साथ राष्ट्रगान गाया गया।
कुर्बानी से मिली आजादी
कार्यक्रम में मंत्री जूली ने कहा कि देश को आजादी आसानी से व खैरात में नहीं मिली। इसके लिए राष्ट्र की माता-बहनों के साथ देशवासियों ने बहुत बडी कुर्बानी दी है। आजादी के बाद 75 सालों में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। जिसमें आमजन, श्रमिक, किसान आदि सभी वर्गो का सहयोग रहा। उन्होंने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
इन्होंने की शिरकत
समारोह में विधायक पाली ज्ञानचन्द पारख, विधायक मारवाड़ जंक्शन खुशवीरसिंह, जिला कलक्टर नमित मेहता, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, केवलचंद गुलेच्छा, महावीरसिंह सुकरलाई, अजीज दर्द, मोटू भाई, शोभा सोलंकी, जीवराज बोराणा, प्रकाश सांखला, जोगाराम सोलंकी, आमीन अली, राकेश भाटी, ललित प्रितमानी, मोहन हटेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्रसिंह चौधरी, उपखण्ड अधिकारी ललित गोयल, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार ने शिरकत की। वहांं अजीज कोहिनूर, मेनाराव ने गीत पेश किए।
पिंजरापोल गोशाला का किया निरीक्षण
प्रभारी मंत्री जूली ने पिंजरापोल लंपी बीमारी के चलते पिंजरापोल गोशाला का निरीक्षण किया। गायों को गुड खिलाया। राज्य सरकार की ओर से पशुओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके गोशाला सचिव देवीलाल सांखला का साफा बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया।

Home / Pali / Amrit Mahotsav : मेरा मूल्क, मेरा देश मेरा, ये वतन…10 हजार विद्यार्थियों ने लहराया तिरंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो