scriptचुनाव का उत्साह : इस बार 26 हजार दिव्यांग भी करेंगे मतदान, लाने-ले-जाने की होगी सुविधा | 26,000 Divyang voters to vote in Pali Lok Sabha constituency | Patrika News
पाली

चुनाव का उत्साह : इस बार 26 हजार दिव्यांग भी करेंगे मतदान, लाने-ले-जाने की होगी सुविधा

www.patrika.com/rajasthan-news

पालीApr 27, 2019 / 08:28 pm

Suresh Hemnani

26,000 Divyang voters to vote in Pali Lok Sabha constituency

चुनाव का उत्साह : इस बार 26 हजार दिव्यांग भी करेंगे मतदान, लाने-ले-जाने की होगी सुविधा

– दिव्यांगों को घर से मतदान केन्द्र तक लाने व वापस घर छोडऩे की भी रहेगी व्यवस्था

पाली। जिले में 26 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता है। इनमें से सैकड़ों मतदाता ऐसे हैं, जो चलने-फिरने में असमर्थ होने से मतदान केन्द्र तक नहीं जाते। इस पर सरकार ने दिव्यांगों घर से मतदान केन्द्र तक लाने एवं वापस घर छोडऩे की व्यवस्था की है।
सबसे ज्यादा दिव्यांग बाली क्षेत्र में
जिले में 26 हजार 56 विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग है। सबसे ज्यादा दिव्यांग मतदाता बाली विधानसभा क्षेत्र में तो सबसे कम पाली विधानसभा क्षेत्र में है। जिले के जैतारण विधानसभा क्षेत्र में 4082, सोजत विधानसभा क्षेत्र में 4923, पाली विधानसभा क्षेत्र में 1377, मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में 3814, बाली विधानसभा क्षेत्र में 7401 व सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में 4459 दिव्यांग मतदाता है।
लोकसभा क्षेत्र में 18 थर्ड जेंडर मतदाता
पाली लोकसभा क्षेत्र में 18 थर्ड जेंडर मतदाता भी है। जो लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयेाग करेंगे।

सेक्टर प्रभारियों को दी जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाता भी अधिक से अधिक मतदान करें इसको लेकर जरूरतमंद दिव्यांगों की सूची तैयार करवा ली है। उन्हें मतदान केन्द्र तक गाड़ी के जरिए लाने व ले जाने के लिए सेक्टर प्रभारियों को व्यवस्था के आदेश दे रखे है। ऐसे दिव्यांग भी चयनित कर लिए गए हैं, जिनको एम्बुलेंस के जरिए मतदान केन्द्र तक लाना है। – रोहिताश्वरसिंह तोमर, एसडीएम, पाली

Home / Pali / चुनाव का उत्साह : इस बार 26 हजार दिव्यांग भी करेंगे मतदान, लाने-ले-जाने की होगी सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो