scriptकोरोना का कहर : पाली के नाडी मोहल्ला में मिले पांच और पॉजिटिव, 39 तक पहुंचा आंकड़ा | 39 corona positive cases found in Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

कोरोना का कहर : पाली के नाडी मोहल्ला में मिले पांच और पॉजिटिव, 39 तक पहुंचा आंकड़ा

-अब तक 925 जनों के लिए सैम्पल-76 संक्रमित बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन में

पालीMay 07, 2020 / 11:28 am

Suresh Hemnani

कोरोना का कहर : पाली के नाडी मोहल्ला में मिले पांच और पॉजिटिव, 39 तक पहुंचा आंकड़ा

कोरोना का कहर : पाली के नाडी मोहल्ला में मिले पांच और पॉजिटिव, 39 तक पहुंचा आंकड़ा

पाली। Coronavirus cases in Pali : कोरोना संक्रमित पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा पाली में लगातार बढ़ रहा है। शहर के नाडी मोहल्ला के रहने वाले पांच ओर लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि तीन पॉजिटिव की रिपीट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक जिले में 925 सैम्पल लिए गए है। पाली में जांचे गए 68 सैम्पल में से 60 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक पाली में 41 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 39 अभी एक्टिव केस है। जोधपुर से पाली आया पॉजिटिव भी बांगड़ अस्पताल में ही भर्ती है।
हर व्यक्ति पर नजर
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कन्टेनमेंट जोन 15 क्षेत्र है। सोजत उपखण्ड क्षेत्र में दो कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है। पाली शहर में 55 बफर जोन बनाए गए है।
जालोर सिरोही के सैम्पल की जांच भी पाली में
पाली मेडिकल कॉलेज में सैम्पल की जांच शुरू होने से पाली व जालोर के मरीजों के सैम्पल की जांच भी यहां की जा रही है। पाली की लैब में जांच शुरू होने के बाद से बांगड़ अस्पताल से लिए जाने वाले सैम्पल अब जोधपुर नहीं भेजने पड़ रहे है।
कलक्टर की अपील : अतिआवश्यक होने पर ही घरों से निकलें
जिला कलक्टर ने लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केसों के कारण जिलेवासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने लोगों से अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलने और सामाजिक दूरी के साथ लॉकडाउन की गाइड लाइन का पालन करने को कहा है। उन्होंने बताया कि सायं 7 से सुबह 7 बजे तक घरों से बाहर निकलना निषेध किया गया है।

Home / Pali / कोरोना का कहर : पाली के नाडी मोहल्ला में मिले पांच और पॉजिटिव, 39 तक पहुंचा आंकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो