scriptVIDEO : पाली : जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रथम चरण में हुआ 46.91 फीसदी मतदान | 46.91 percent polling in first phase in Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : पाली : जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रथम चरण में हुआ 46.91 फीसदी मतदान

– मतदान के प्रति उत्साह रहा कम

पालीNov 23, 2020 / 08:37 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : पाली : जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रथम चरण में हुआ 46.91 फीसदी मतदान

VIDEO : पाली : जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रथम चरण में हुआ 46.91 फीसदी मतदान

पाली। जिले में पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण के लिए रानी, बाली व देसूरी के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए सोमवार को 46.91 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 3 लाख 82 हजार 584 मतदाताओं में से एक लाख 79 हजार 463 मतदाताओं ने मतदान किया। बाली पंचायत समिति क्षेत्र में 46.46 प्रतिशत, देसूरी में 48.35 व रानी क्षेत्र में 46.31 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के प्रति लोगों में कोरोना के कारण उत्साह कम रहा। मतदान केन्द्रों पर मास्क, सेनेटाइजर व सामाजिक दूरी की पालना भी की गई।
बाली पंचायत समिति
नियन्त्रण कक्ष के अनुसार बाली पंचायत समिति क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक 9.13 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां एक लाख 72 हजार 569 मतदाताओं में से 15 हजार 772 मतदाताओं ने मतदान किया। दोपहर 12 बजे तक 19.35 प्रतिशत मतदान हुआ। उस समय तक 33 हजार 387 मतदाताओं ने मतदान किया। दोपहर 3 बजे 37.21 प्रतिशत मतदान के साथ 64 हजार 207 मतदाताओं ने तथा 5 बजे तक 46.44 प्रतिशत मतदान में 80 हजार 137 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। बाली क्षेत्र में 46.46 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 80 हजार 183 मतदाताओं ने मतदान किया।
देसूरी पंचायत समिति
देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक 9.99 प्रतिशत मतदान हुआ। क्षेत्र के 99 हजार 125 मतदाताओं में से सुबह दस बजे तक 9 हजार 912 मतदाताओं ने मतदान किया। दोपहर 12 बजे तक 22.18 प्रतिशत के साथ 21 हजार 806, दोपहर 3 बजे तक 39.21 प्रतिशत के साथ 38 हजार 863, शाम 5 बजे तक 48.15 प्रतिशत के साथ 47 हजार 726 मतदाताओं ने मतदान किया। देसूरी क्षेत्र में 48.35 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 47 हजार 927 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
रानी पंचायत समिति
रानी पंचायत समिति क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक 9.14 प्रतिशत मतदान हुआ। क्षेत्र के एक लाख 10 हजार 890 मतदाताओं में से सबह 10 बजे तक 10 हजार 127 मतदाताओं ने मतदान किया। दोपहर 12 बजे तक 21.02 प्रतिशत के साथ 23 हजार 314, दोपहर 3 बजे 37.65 प्रतिशत के साथ 41 हजार 750, शाम 5 बजे तक 45.43 प्रतिशत मतदान के साथ 50 हजार 374 मतदाताओं ने मतदान किया। रानी पंचायत समिति क्षेत्र में 46.31 प्रतिशत मतदान हुआ। क्षेत्र में 51 हजार 353 मतदाताओं ने मतदान किया।

Home / Pali / VIDEO : पाली : जिला परिषद व पंचायत समिति के प्रथम चरण में हुआ 46.91 फीसदी मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो