scriptकोरोना : पाली में मिले 58 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत. अब जिले में 482 एक्टिव केस | 58 corona positive cases found in Pali district, death of a patient | Patrika News
पाली

कोरोना : पाली में मिले 58 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत. अब जिले में 482 एक्टिव केस

– अब तक 2191 स्वस्थ होकर घर लौटे- सोजत उपखंड में एक मरीज की मौत

पालीAug 01, 2020 / 08:42 pm

Suresh Hemnani

कोरोना : पाली में मिले 58 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत. अब जिले में 482 एक्टिव केस

कोरोना : पाली में मिले 58 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत. अब जिले में 482 एक्टिव केस

पाली। जिले में शनिवार 590 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 58 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई हैं। अब तक कुल 2705 कोरोना पॉजिटिव में से 2191 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान जिले में 482 केस एक्टिव हैं। शनिवार को सोजत उपखण्ड क्षेत्र में एक मरीज की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक 32 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना महामारी से हो चुकी है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि शनिवार को 58 पॉजिटिव केस आएं है। जिनमें पाली शहर में 2, रोहट में एक, सोजत में एक, देसूरी में 11, जैतारण में 12, मारवाड़ जंक्शन में 4, बाली में 20 तथा उपखण्ड क्षेत्र रानी में 7 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शनिवार को रिकवरी के बाद 25 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 2191 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
जिले में अब तक कुल 70 हजार 252 सैंपल लिए जा चुके है तथा 64 हजार 996 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 1196 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 21, सोजत अस्पताल में 26 तथा विभिन्न कोविड़ केयर सेंटर में 165 मरीज वर्तमान में भर्ती है एवं 207 पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। जिले में अब तक 29 हजार 756 प्रवासियों के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें से 889 प्रवासी नागरिक पॉजिटिव आए हैं।

Home / Pali / कोरोना : पाली में मिले 58 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत. अब जिले में 482 एक्टिव केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो