scriptअनलॉक 2.0 में कोरोना हुआ बेकाबू, गांव-कस्बों में मिले 77 संक्रमित, पाली शहर बना हॉट स्पॉट | 77 corona positive patients found in Pali district | Patrika News
पाली

अनलॉक 2.0 में कोरोना हुआ बेकाबू, गांव-कस्बों में मिले 77 संक्रमित, पाली शहर बना हॉट स्पॉट

-1419 कोरोना पॉजिटिव जिले में-1137 हुए पॉजिटिव से नेगेटिव-267 एक्टिव केस जिले में

पालीJul 10, 2020 / 08:52 pm

Suresh Hemnani

अनलॉक 2.0 में कोरोना हुआ बेकाबू, गांव-कस्बों में मिले 77 संक्रमित, पाली शहर बना हॉट स्पॉट

अनलॉक 2.0 में कोरोना हुआ बेकाबू, गांव-कस्बों में मिले 77 संक्रमित, पाली शहर बना हॉट स्पॉट

पाली। Corona explosion in pali : अनलॉक 2.0 शुरू होने के बाद पाली जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है। खासकर पाली शहर में, जो कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। जिले में इस समय सबसे ज्यादा मरीज पाली शहर में ही सामने आ रहे है। जिले में शुक्रवार को फिर कोरोना का विस्फोट हुआ और 770 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में 77 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से सबसे ज्यादा 27 मरीज पाली शहर के है। जिले में अब तक 15 लोगों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि पाली शहर में 27, पाली ग्रामीण में एक, उपखण्ड रोहट में एक, सोजत में 2, देसूरी में 9, जैतारण में 2, मारवाड़ जंक्शन में 5, बाली में 4, सुमेरपुर में 25 तथा रानी उपखण्ड क्षेत्र में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिमला है। जबकि 29 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दी गई। पाली शहर में अब तक 327, पाली ग्रामीण के 91, उपखण्ड रोहट के 68, सोजत के 89, देसूरी के 94, रायपुर के 48, जैतारण के 52, मारवाड़ जंक्शन के 45, बाली के 113, सुमेरपुर के 141 तथा उपखण्ड रानी के 69 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है।
1389 सैम्पल लिए
जिले मे शुक्रवार को 1389 सैम्पल लिए गए है। जिनमें से पाली शहर के 194, पाली ग्रामीण के 50, उपखण्ड रोहट के 26, सोजत के 198, देसूरी के 113, रायपुर के 133, जैतारण के 112, बाली में 130, सुमेरपुर में 407 तथा उपखण्ड रानी के 26 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए।
101 एक्टिव केस पाली शहर में
जिले में सबसे अधिक एक्टिव केस 101 पाली शहर में है। पाली ग्रामीण में 7, उपखण्ड रोहट में 7, सोजत में 18, देसूरी में 26, रायपुर में 7, जैतारण में 10, मारवाड़ जंक्शन में 18, बाली में 20, सुमेरपुर में 51 तथा उपखण्ड रानी में 2 कोरोना एक्टिव केस है।
44 हजार सैम्पल लिए
जिले में अब तक 44460 सैम्पल लिए जा चुके है। इनमें से 38210 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 3962 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक 28016 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 729 प्रवासी नागरिक पॉजिटिव आए हैं।

Home / Pali / अनलॉक 2.0 में कोरोना हुआ बेकाबू, गांव-कस्बों में मिले 77 संक्रमित, पाली शहर बना हॉट स्पॉट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो