scriptजल सहेजने को लेकर श्रमवीरों ने किया श्रमदान | amratam jalam...people efforts for water | Patrika News
पाली

जल सहेजने को लेकर श्रमवीरों ने किया श्रमदान

राजस्थान पत्रिका का अमृतं जलम् अभियान
 

पालीMay 19, 2019 / 07:37 pm

Rajeev

palim patrika

जल सहेजने को लेकर श्रमवीरों ने किया श्रमदान

बाबरा. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत बाबरा पंचायत के कोलपुरा स्थित माधा धो बीड़ा नाड़ी पर रविवार को ग्रामीणों ने श्रमदान किया। यहां बाबरा सरपंच मधुकंवर जोधा, देवेन्द्रसिंह गोपालपुरा, बाबरा उपसरपंच कप्तानसिंह, बाबरा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार बारोलिया, भवानीसिंह काकू के मुख्य आतिथ्य में पूजन किया गया। इसके बाद श्रमवीरों ने हाथों में तगारी, गेती, फावड़ा लेकर नाड़ी की खुदाई की। वहां उगी झाडिय़ों को हटाया। कोलपुरा ग्राम विकास कमेटी अध्यक्ष कप्तानसिंह कोलपुरा, आरक्षी कमलेश कुमार मीणा, सत्यनारायण टेलर, जगदीश प्रसाद टेलर, राकेश प्रजापत, कुन्दनसिंह, फौजी नन्दसिंह, फौजी नारायणसिंह, फौजी मोहन भाई, फौजी मदनसिंह, अनुजसिंह राठौड़, मुकेश सैन, दशरथसिंह, मस्तानसिंह, पूनमसिंह, अनवर अली,उम्मदेसिंह, सोहनसिंह, सुनील सैन, कुलदीप वैष्णव, नरेन्द्र नैनीवाल, वार्डपंच रतनलाल गुर्जर, सम्पत सेन, गोरधन भांड, बन्नासिंह, देवीसिंह चौहान, पारससिंह, नरवरसिंह, सावरसिंह, नैनसिंह, रमेशलाल, राजूसिंह, ओमनाथ,लक्ष्मणसिंह, सावरसिंह, फतेहसिंह सहित श्रमवीरों ने जल संरक्षण के लिए आहुति दी।
श्रमवीरों में बांटा मंगलेश
नाड़ी खुदाई में जुटे श्रमवीरों को राहुल कुमार दवे की ओर से मंगलेश के तौर पर गुड़ बांटा गया। श्रमदान के दौरान कोलपुरा ग्राम विकास कमेटी के अलावा गांव से बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंगलगान करते हुए भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में कुलदीप वैष्णव व नरेन्द्र नैनीवाल, अनुजसिंह राठौड़, मुकेश सैन ने सेवा श्रम किया।
मंगल गीतों गाते हुए श्रम यज्ञ में दी आहुति

बर में शुरू हुआ अमृतं जलम् अभियान
रायपुर मारवाड़. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को बर में सरपंच गजेंद्र कंवर इन्दा के नेतृत्व में महिलाओं ने श्रमदान किया। बर से सटे एनिकट पर महिलाओ ने मंगल गीत गाते हुए श्रम यज्ञ में आहुति दी।
यहां सुबह सरपंच इन्दा ने पूजन किया। इसके बाद उन्होंने एनिकट में श्रमदान कर अभियान का आगाज किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने करीब दो घण्टे तक श्रमदान किया। इस दौरान वहां कान सिंह इन्दा सहित अन्य प्रबुद्धजन व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
भराव क्षमता बढऩे से मिलेगी राहत
सरपंच ने बताया कि एनिकट की सफ ाई कर खुदाई की जाएगी। जिससे बारिश के दिनों में पानी की आवक दुगनी होगी। इससे आस पास के किसानों के कुए रिचार्ज होंगे। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
सभी एनिकट व तालाब में भी होगा श्रमदान
सरपंच इन्दा ने बताया कि पत्रिका का ये अभियान जन हितार्थ से जुड़ा हुआ है। इस अभियान से जुड़ कर बर तालाब व रेलमगरा के तीनों एनिकट में श्रमदान किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर सौन्दर्यीकरण भी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो