scriptयहां कोरोना वजह से फंसे यात्रियों के लिए चलाई स्पेशल बसें | Arrangement to send passengers by roadways bus due to corona virus in | Patrika News
पाली

यहां कोरोना वजह से फंसे यात्रियों के लिए चलाई स्पेशल बसें

– रोडवेज ने की व्यवस्था

पालीMar 28, 2020 / 08:08 pm

Chen

यहां कोरोना वजह से फंसे यात्रियों के लिए चलाई स्पेशल बसें

यहां कोरोना वजह से फंसे यात्रियों के लिए चलाई स्पेशल बसें

पाली। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है, ऐसे में सैकड़ों यात्री रास्ते में ही फंसे हुए हैं। इन्हें घर भेजने के लिए शनिवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर पाली रोडवेज डिपो ने पांच स्पेशल बसें लगवाई और यात्रियों को रवाना किया। इस दौरान इन यात्रियों की चिकित्सा विभाग द्वारा स्क्रीनिंग भी करवाई गई।
पाली रोडवेज डिपो के अनुसार सुबह लोगों की भीड़ जमा हो गई, ऐसे में प्रशासन के निर्देश पर दो बसें प्रतापगढ़ 1 बस झालावाड़ व दो अन्य बसें रात को जयपुर साइड के लिए चलाई गई। करीब 300 यात्रियों को इनमें भेजा गया है। डिपो के अनुसार प्रशासन के निर्देश पर यह व्यवस्था जारी रह सकती है।
यात्रियों को रवाना करने से पहले मौके पर ही बस स्टैंड परिसर में उनकी स्क्रीनिंग करवाई गई। इस दौरान पुलिस व मेडिकल टीम मौजूद रही। यात्री अपने घरों के लिए बस से लगने से खुश दिखे। उन्होंने राहत महसूस की।

Home / Pali / यहां कोरोना वजह से फंसे यात्रियों के लिए चलाई स्पेशल बसें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो