scriptप्रवासी मतदाताओं को रिझाने मारवाड़ के नेताओं पर दांव | Betting on leaders of Marwar to woo migrant voters | Patrika News
पाली

प्रवासी मतदाताओं को रिझाने मारवाड़ के नेताओं पर दांव

– सुमेरपुर व आहोर विधायक के साथ अन्य पदाधिकारी महाराष्ट्र में करेंगे पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार
– मारवाड़ी मतदाताओंं में उत्साह

पालीOct 13, 2019 / 01:06 pm

Rajendra Singh Rathore

प्रवासी मतदाताओं को रिझाने मारवाड़ के नेताओं पर दांव

प्रवासी मतदाताओं को रिझाने मारवाड़ के नेताओं पर दांव

पाली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की चर्चा इन दिनों वहां पर ही नहीं, पाली, जालोर व सिरोही में भी हो रही है। मारवाड़ की भूमि से
ताल्लुक रखने वाले कई नेताओं के मैदान में खड़े होने तथा वहां पर प्रवासी राजस्थानी मतदाताओं की संख्या खासी होने से इस बार के चुनाव खासे रोचक बन पड़े है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस
दोनों ही पार्टियां मारवाड़ के नेताओं को चुनाव प्रचार करने महाराष्ट्र भेज रही है।
इसी कड़ी में सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत के साथ ही भाजपा के कई पदाधिकारी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने मुम्बई पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रवासी राजस्थानियों ने उनका स्वागत किया।
सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सुमेरपुर विधायक कुमावत को पनवेल विधानसभा, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को मुलुंड विधानसभा तथा भाजपा नेता नरेश ओझा को ठाणे शहर विधानसभा में प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं नवलकिशोर रावल को प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है। आठ दिवसीय दौरे
के तहत पहुंचे भाजपा पदाधिकारी यहां 19 अक्टूबर तक मुम्बई के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मारवाड़ी-गोड़वाड़ी मतदाताओं से सम्पर्क कर अधिकाधिक मतदान के लिए समर्थन मांगेंगे। शनिवार को मुम्बई पहुंचने पर
कार्यकर्ताओं समेत प्रवासीबंधुओं ने स्वागत किया।
मारवाड़ी मतदाताओंं में उत्साह
महाराष्ट्र में मारवाड़ (पाली, जालोर और सिरोही) के लोग खासी संख्या में है। कई यहां अच्छे व्यापारी है तो कइयों की राजनीति में भी खासी पैठ है। इनके राजस्थान की माटी से जुड़े हुए होने से मारवाड़ी मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टियां भी अब मारवाड़ से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को वहां प्रचार पर भेज रही है। चुनाव को लेकर मारवाड़ी मतदाताओं में भी खासा उत्साह है।
सामाजिक संस्थाओं से साध रहे सम्पर्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पहुंचे नेता अब वहां मारवाड़ी मतदाताओं को रिझाने के लिए जहां सामाजिक संस्थाओं से सम्पर्क साध रहे हैं। वहीं व्यक्तिश: सम्पर्क के साथ ही उनके साथ बैठकें भी कररहे हैं। इसके साथ ही वे वहां के सोशल मीडिया गु्रप के जरिए भी मारवाड़ी मतदाताओं को रिझा रहे हैं।

Home / Pali / प्रवासी मतदाताओं को रिझाने मारवाड़ के नेताओं पर दांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो