scriptWatch video : कोरोना का असर : लाखोटिया में छाई विरानी, नौकायन बंद, चहलकदमी थमी | Boats closed at Lakhotia pond of Pali City | Patrika News
पाली

Watch video : कोरोना का असर : लाखोटिया में छाई विरानी, नौकायन बंद, चहलकदमी थमी

-पाली के लाखोटिया तालाब में 22 मार्च से बंद है नौकायन

पालीJul 29, 2020 / 10:35 am

Suresh Hemnani

Watch video : कोरोना का असर : लाखोटिया में छाई विरानी, नौकायन बंद, चहलकदमी थमी

Watch video : कोरोना का असर : लाखोटिया में छाई विरानी, नौकायन बंद, चहलकदमी थमी

-सुरेश हेमनानी
पाली। कोरोना महामारी का असर शहर के एकमात्र पर्यटन स्थल लाखोटिया उद्यान व तालाब पर भी पड़ा है। यहां पर लॉकडाउन के पहले दिन से विरानी छाई हुई है। नौकायन करने वाले पर्यटकों का आना भी लगभग बंद-सा हो गया है। नावें पूरी तरह से बंद पड़ी है। तालाब किनारे नाव, लाइफ जैकेट व अन्य बचाव उपकरण भी कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं।
शहरवासी उठाते थे नौकायन का लुत्फ
कोरोना संक्रमण फैलने से पूर्व लाखोटिया तालाब में प्रतिदिन बड़ी तादाद में लोग नौकायन का लुत्फ उठाने आते थे। लेकिन, लॉकडाउन के बाद से ही यहां सन्नाटा सा पसरा हुआ है। शहर के लाखोटिया तालाब में नावों के संचालन के लिए नगर परिषद ने एक साल का ठेका जारी कर रखा है।
सुबह आते हैं कुछ लोग घूमने
लाखोटिया में हरदम रौनक रहती थी। बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी लाखोटिया में घूमने आते थे। पिछले चार माह से यहां रौनक फीकी है। सुबह कुछ लोग पैदल घूमने जरूर आते हैं, लेकिन दिन में आवक कम हो गई है।
हो रहा है नुकसान
लॉकडाउन के पहले दिन से नावें पूरी तरह से बंद हैं। इससे नाव, प्लेटफार्म, लाइफ जैकेट व बचाव के अन्य उपकरण जंग खा रहे हैं। नगर परिषद में ठेके की राशि जमा करवा रखी है। नावों के परमिट के साथ ही कर्मचारियों के वेतन के चलते आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। –विक्रम मेवाड़ा, नाव संचालक, लाखोटिया उद्यान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो