scriptVIDEO : पाली : मामला सीएम तक पहुंचा, तीसरे दिन मुआवजा देने के बाद उठाए शव | Case of two people killed in private bus accident in Sanderao in Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : पाली : मामला सीएम तक पहुंचा, तीसरे दिन मुआवजा देने के बाद उठाए शव

– पाली जिले के सांडेराव में गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान पाइप के निजी बस में घुसने का मामला- कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

पालीDec 03, 2020 / 06:52 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : पाली : मामला सीएम तक पहुंचा, तीसरे दिन मुआवजा देने के बाद उठाए शव

VIDEO : पाली : मामला सीएम तक पहुंचा, तीसरे दिन मुआवजा देने के बाद उठाए शव

पाली/साण्डेराव। पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र में फोरलेन पर गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान सौ फीट लम्बा पाइप निजी बस में घुसने से दो जनों की मौत व 13 जनों के घायल होने का मामला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंच गया। मारवाड़ जंक्शन खुशवीर सिंह ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपए की सहायता देने की मांग की, जिसे सीएम ने मान लिया। वहीं गैस पाइप लाइन कम्पनी की ओर से मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने के बाद परिजन शव उठाने को राजी हो गए। मेडिकल बोर्ड के पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम को शव परिजनों को सौंप दिए गए। कम्पनी के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस सतर्क रही।
विधायकों की मध्यस्थता के बाद सुलझा मामला
हादसे में मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के ईसाली निवासी मैना देवी देवासी व भंवरलाल प्रजापत की मौत हो गई थी, जबकि 13 जने घायल हो गए थे। मृतक के परिजन सांडेराव अस्पताल के बाहर धरना देकर पिछले दो दिनों से कम्पनी से तीस तीस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। गुरुवार सुबह फिर से मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह, पूर्व विधायक ओटाराम देवासी, बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, मारवाड़-गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत, ईसाली सरपंच इंद्र सिंह राजपुरोहित, साण्डेराव सरपंच दाखु देवी भील, प्रताप सिंह बिठिया, पेमाराम देवासी नेतरा सहित बड़ी संख्या में देवासी समाज के लोग अस्पताल के बाहर धरना स्थल पर पहुंचे।
विधायक खुशवीर सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहले सीएम और बाद में कम्पनी प्रतिनिधियों से बात की। इसके बाद मुआवजे की घोषणा की गई। शव उठा लिए गए। इस दौरान एएसपी बाली ब्रजेश सोनी, सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई, सुमेरपुर थानाधिकारी रविंद्र सिंह खिंची, सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार, सुमेरपुर तहसीलदार प्रवीण रत्नू सहित अधिकारी मौजूद रहे। मृतक के परिजनों को कम्पनी की ओर से मुआवजा के चेक सौंप दिए गए।
कम्पनी की लापरवाही उजागर, अब होगी कार्रवाई
गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कम्पनी के खिलाफ सांडेराव थाने में गैर इरातदन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। कम्पनी की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। अब कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Home / Pali / VIDEO : पाली : मामला सीएम तक पहुंचा, तीसरे दिन मुआवजा देने के बाद उठाए शव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो