यहां बदमाशों पर चला पुलिस का डंडा, 81 हिस्ट्रीशीट खोली, 37 इनामी अपराधी हत्थे चढ़े
पालीPublished: Mar 30, 2023 03:55:28 pm
- जोधपुर रेंज में पुलिस की कार्रवाई
- बड़ी मात्रा में स्मैक, डोडा, अफीम, गांजा व अवैध हथियार पकड़े


यहां बदमाशों पर चला पुलिस का डंडा, 81 हिस्ट्रीशीट खोली, 37 इनामी अपराधी हत्थे चढ़े
पाली। जोधपुर रेंज पुलिस ने पाली, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर व जैसलमेर में लगातार कार्रवाई करते हुए पिछले डेढ़ माह में अपराधियों पर जमकर कार्रवाई की। पुलिस ने 81 हिस्ट्रीशीट खोली, वहीं 37 इनामी अपराधी गिरफ्तार किए। 91 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज कर 108 अभियुक्तों को गिरफ्तारी किया।