scriptपाली में संत रविदास महाराज की 644वीं जयंती मनाई | Celebrated 644th birth anniversary of Sant Ravidas Maharaj in Pali | Patrika News
पाली

पाली में संत रविदास महाराज की 644वीं जयंती मनाई

-शहर के मिल गेट पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

पालीFeb 27, 2021 / 08:33 pm

Suresh Hemnani

पाली में संत रविदास महाराज की 644वीं जयंती मनाई

पाली में संत रविदास महाराज की 644वीं जयंती मनाई

पाली। संत शिरोमणि रविदास महाराज की 644वीं जयंती रैगर समाज की ओर से शनिवार को मिल गेट स्थित संत रविदास सर्कल पर उल्लास से मनाई गई। समाजबंधुओं ने संत रविदास को नमन किया। समिति प्रवक्ता बंशीलाल कुर्डिया की ओर से समारोह संयोजक प्रेम कुलदीप के नेतृत्व में भजन आयोजित किए गए। इसमें गायकों ने शानदार भजन पेश किए। गुरुदेव व समाज के महापुरुषों की जीवनी के बारे में बताया गया। समाज जागरूकता के लिए मंथन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, राकेश भाटी, महावीर सिंह सुकरलाई, पार्षद भंवर राव, मोनू मेघवाल, गणपत मेगवाल, शोभा परिहार, जिलाध्यक्ष रेगर संस्था पाली के ओम प्रकाश भट्ट, कन्हैयालाल बारोलिया, भीम सेना जिलाध्यक्ष अशोक कुमार कुलदीप, युवा प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष विनोद भंसाली आदि थे।
प्रतिभाओं ने दी प्रस्तुति, किया सम्मान
सांकृतिक कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं ने नृत्य व गायन की प्रस्तुति दी। इसके बाद समाज के भामाशाहों व मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया। समाजबंधुओं को नशा मुक्ति, दहेज प्रथा व मृत्यु भोज का त्याग करने के साथ शिक्षा के प्रति बच्चों और युवाओं में जागरूकता करने का संदेश दिया गया।
हर्षोल्लास के साथ मनाई रविदास की जयंती
पावा। पावटा गांव में शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर युवा फोर्स 12 गांव पावटा के तत्वावधान में संत रविदास की जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर अतिथियों ने संत रविदास के आदर्शो पर चलने का आव्हान किया। इस मौके पर पुखराज बोस, विक्रमकुमार सोंलकी, बलुपुरा उप सरपंच प्रवीणकुमार, झालाराम परिहार, नारायण परिहार, कमलेश जोगावत, गोविंद परिहार, मगनाराम परिहार, फूलाराम बोस, सुरेश गहलोत आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो