scriptसभापति व पार्षद पति पैदल पहुंचे चंडावल, मंदिर-आश्रम में कर रहे विश्राम, कई जनप्रतिनिधि पहुंचे | Chairman Rekha Bhati going to Jaipur on foot to solve water in Pali | Patrika News
पाली

सभापति व पार्षद पति पैदल पहुंचे चंडावल, मंदिर-आश्रम में कर रहे विश्राम, कई जनप्रतिनिधि पहुंचे

– पानी की मांग को लेकर पैदल जा रहे है जयपुर

पालीMay 26, 2022 / 08:44 pm

Suresh Hemnani

सभापति व पार्षद पति पैदल पहुंचे चंडावल, मंदिर-आश्रम में कर रहे विश्राम, कई जनप्रतिनिधि पहुंचे

पैदल यात्रा के दौरान मंदिर में दर्शन करने जाती सभापति व पार्षद पति

पाली। पाली में पानी की समस्या के स्थायी समाधान व पाली रोहट के बीच नई पाइप लाइन की मांग को लेकर पैदल पाली से जयपुर जा रहे नगर परिषद सभापति रेखा भाटी व उनके पति राकेश भाटी यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को चंडावल पहुंचे। इस दौरान उनसे मिलने के लिए पाली से कई पार्षद व जनप्रतिनिधि पहुंचे।
भाटी दम्पती ने सोजत के निकट हाइवे पर दांतिया हनुमान मंदिर के दर्शन किए। हाइवे पर पानी ले जा रही बालिकाओं से मुलाकात की। सोजत के भाजपा पार्षदों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सोजत सिखवाल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र तिवाड़ी, सिखवाल ब्राह्मण सेवा समिति पाली अध्यक्ष नरेश पाण्डे से चर्चा की। चेयरमैन रेखा राकेश भाटी ने बताया कि जब तक पाली की जनता की समस्या का निवारण नहीं होता स्वागत कार्यक्रम में वे माला नहीं पहनेंगे। जगदीश तिवाड़ी सोजत भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता, सोजत नगरपालिका चेयरमैन मंजू जुगल किशोर निंकुम, आदित्य व्यास, शैलेन्द्र तिवाड़ी, भरत जोशी, सिमा उपाध्याय, आनंद, सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
मंदिर-आश्रम में कर रहे विश्राम
महंत हरी ओम गिरी की भक्त व भाजपा कार्यकर्ता संगीता त्रिपाठी गुलाबपुरा के नेतृत्व में ब्यावर, मांगलियावास, खरवा, अजमेर, किशनगढ़ आदि जयपुर तक विभिन्न जगह पर व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी। पाली से जयपुर तक की पैदल यात्रा के दौरान चेयरमैन रेखा राकेश भाटी रास्ते में मंदिर व आश्रम में ही विश्राम करेंगे।
पानी भरने के लिए घंटों इंतजार
रोहट। जल संकट में लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है। इसका नजारा जैतपुर जलदाय विभाग में देखने को मिला। वहां सौ से अधिक बर्तन कतार में रखकर ग्रामीण पानी का इंतजार करते रहे। यह हालात रोहट व जैतपुर में पानी का स्टोरेज नहीं होने के कारण बन रहे है।

Home / Pali / सभापति व पार्षद पति पैदल पहुंचे चंडावल, मंदिर-आश्रम में कर रहे विश्राम, कई जनप्रतिनिधि पहुंचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो