scriptकोरोना से पिता की मौत, बाल कल्याण समिति ने सात मासूमों की ली सुध | Child welfare committee took care of orphan children in Pali | Patrika News
पाली

कोरोना से पिता की मौत, बाल कल्याण समिति ने सात मासूमों की ली सुध

-बच्चों व उनकी माताओं को मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना से जोडऩे की अनुशंसा की गई

पालीJun 17, 2021 / 09:14 am

Suresh Hemnani

कोरोना से पिता की मौत, बाल कल्याण समिति ने सात मासूमों की ली सुध

कोरोना से पिता की मौत, बाल कल्याण समिति ने सात मासूमों की ली सुध

पाली। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीताराम शर्मा बुधवार को पाली शहर के आनंद नगर व हाउसिंग बोर्ड में उन मासूमों के घर गए, जिनके पिता की कोरोना माहामारी से मौत हो गई। बच्चों व उनकी माताओं को मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना से जोडऩे की अनुशंसा की गई। अन्य हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार पाली शहर में आनंद नगर वह पुराना हाउसिंग बोर्ड में कोरोना त्रासदी से बेसहारा हुए सात मासूम बच्चों व उनकी माताओं को सहारा देने के लिए समिति ने संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीताराम शर्मा, सदस्य इंदु चौपड़ा, प्रोटेक्शन ऑफिसर गौतम जैन पीडि़त परिवारों के घर पहुंचे। आनंद नगर निवासी सोहनलाल, जिनकी कोरोना से 11 मई को मौत हो गई थी। उनके 1 पुत्र 19 वर्ष जो आईटीआई कर रहा है, दूसरी पुत्री 14 वर्ष की है, जो 11वीं कक्षा, तीसरी पुत्री 13 वर्ष नवी कक्षा, चौथा पुत्र 10 वर्ष का है, जो चौथी कक्षा में तथा पांचवी पुत्री सात वर्ष तीसरी कक्षा में अध्ययन कर रही है।
इसी तरह पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी जितेंद्र जिनकी 24 अप्रेल को बांगड़ अस्पताल में कोरोना से मौत हुई। उनके एक पुत्री 13 वर्ष कक्षा आठ में तथा पुत्र नौ वर्ष, जो कक्षा तीन में अध्ययन कर रहे हैं। दोनों परिवारों के बच्चों के पिता का महामारी से मौत होने पर सातों बच्चे बेसहारा हो गए। समिति अध्यक्ष शर्मा पीडि़त परिवारों के बच्चों का दर्द बांटने उनके पास पहुंचे और सहयोग का भरोसा दिलाया।

Home / Pali / कोरोना से पिता की मौत, बाल कल्याण समिति ने सात मासूमों की ली सुध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो