scriptजालोर जिले के सांचौर थाने की महिला कांस्टेबल फंदे पर झूली, मौत से पहले लिखा सुसाइड नोट | Constable hanged from Sanchoor police station in Jalore | Patrika News
पाली

जालोर जिले के सांचौर थाने की महिला कांस्टेबल फंदे पर झूली, मौत से पहले लिखा सुसाइड नोट

www.patrika.com/rajasthan-news

पालीMar 22, 2019 / 09:07 pm

Suresh Hemnani

Constable hanged from Sanchoor police station in Jalore

जालोर जिले के सांचौर थाने की महिला कांस्टेबल फंदे पर झूली, मौत से पहले लिखा सुसाइड नोट

– सांचौर थाने की महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या
– मौत से पहले मृतका ने मोबाइल में सुसाइड नोट भी लिखा, जो हुआ वायरल
– सुसाइड से पहले उच्चाधिकारियों को फोन भी किए थे

सांचौर (जालोर)। सांचौर पुलिस थाने में तैनात महिला कांस्टेबल गीता बिश्नोई ने गुरुवार रात पुलिस क्वार्टर में पंखे से लटककर जान दे दी। मृतका ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें सांचौर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र वर्मा व साथी महिला कांस्टेबल केलम बिश्नोई पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। मृतका की ओर से लिखा गया यह सुसाइड नोट उसके मोबाइल से मिला है। वारदात के बाद जालोर एसपी केसरसिंह शेखावत ने सांचौर पुलिस थाने पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। वहीं सांचौर सीआइ व महिला कांस्टेबल से पूछताछ की। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर मृतका के परिजन भी शुक्रवार अल सवेरे सांचौर पुलिस थाने पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपितों को तुरंत निलम्बित करने व मामले में कार्रवाई नहीं होने तक पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग पर अड़ गए।
यह लिखा था सुसाइड नोट में…
गीता की ओर से लिखा गया सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इसमें उसने बेहद भावुकतापूर्ण भाषा का प्रयोग किया था। उसने पुलिस थाने में प्रताडऩा की बात बताते हुए लिखा था कि वह जिंदगी जीना चाहती है, लेकिन वे उसे जीने नहीं देंगे। उसने लिखा कि भाई, मां, पिताजी, इंदू, भगवती, सरला, प्रिय भानु, विष्णु, रोहित, इश्वर, मेरे सबसे प्यारी भांजी परीयांशु सबसे हाथ जोडकऱ क्षमा मांगती हूं। अब में नहीं जी सकती। मुझे फालतू में परेशान करते हैं। सांचौर थाने में बैठे थानाधिकारी व थाने में बैठने वाली महिला कांस्टेबल केलम से परेशान हूं। यह मुझे जीने नहीं देंगे। मां मुझे माफ करना। सॉरी पापा मुझे माफ करना। मैं जीना चाहती हूं, किंतु मुझे जीने नहीं देंगे।
डीएसपी व थानाप्रभारी पर शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने का आरोप
मृतका के भाई रामनिवास ने रिपोर्ट दी है, जिसमें सांचौर डीएसपी ओमप्रकाश उज्ज्वल, थानाप्रभारी पुष्पेन्द्र वर्मा, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश व महिला कांस्टेबल केलम बिश्नोई के साथ मिलकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव देने व मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों से समझाइश का प्रयास किया। इस दौरान वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व मृतका के परिजनों से मिलकर निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
यह था विवाद
होली पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, इस दौरान गीता को भी दिन की ड्यूटी दी गई थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद जब गीता थाने पहुंची तो डीएसपी उज्ज्वल ने ड्यूटी को लेकर सवाल-जबाब किए। वहीं ड्यूटी से नदारद होने की बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान डीएसपी ने सीआइ को बुलाकर गीता को नाइट ड्यूटी देने को कहा। इस पर गीता अपना पक्ष रखते हुए पुलिस थाने के पीछे बने सरकारी क्र्वाटर में चली गई। जहां डीएसपी को कॉल करके फंदे पर झूल गई।
ग्रामीणों से कर रहे समझाइश
ग्रामीणों से शव उठाने की समझाइश की थी, लेकिन वे डिप्टी व सीआइ के निलम्बन की मांग कर रहे हैं जो मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। आचार संहिता के कारण चुनाव आयोग से अनुमति के बाद ही कार्रवाई संभव है। हमने उच्चाधिकारियों को लिख दिया है। ग्रामीणों की मांग पर मामले की जांच सीबी-सीआइडी से करवाने को विभाग तैयार है। – केशरसिंह शेखावत, एसपी, जालोर
-महिला कांस्टेबल के सुसाइड केस में सांचौर सीआइ पुष्पेन्द्र वर्मा को लाइन में भेजा गया है। डीएसपी पर लगे आरोपों को लेकर अभी जांच प्रक्रियाधीन है। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। – बींजाराम मीणा, एएसपी, जालोर
-मामले को लेकर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। मेरे पास सारे सवालों के जबाब हैं। उचित समय आने पर मेरा पक्ष रख दूंगा। – ओपी उज्ज्वल, डीएसपी, सांचौर

Home / Pali / जालोर जिले के सांचौर थाने की महिला कांस्टेबल फंदे पर झूली, मौत से पहले लिखा सुसाइड नोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो