scriptVIDEO : नगर परिषद बोर्ड बैठक : कपड़ा थान चोरी मामले में पक्ष-प्रतिपक्ष में नोक-झोंक, जमकर किया हंगामा | Councilors created uproar in board meeting held in city council of Pal | Patrika News
पाली

VIDEO : नगर परिषद बोर्ड बैठक : कपड़ा थान चोरी मामले में पक्ष-प्रतिपक्ष में नोक-झोंक, जमकर किया हंगामा

-पाली के नगर परिषद सभागार में सभापति रेखा भाटी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक

पालीFeb 15, 2020 / 09:23 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : नगर परिषद बोर्ड बैठक : कपड़ा थान चोरी मामले में पक्ष-प्रतिपक्ष में नोक-झोंक, जमकर किया हंगामा

VIDEO : नगर परिषद बोर्ड बैठक : कपड़ा थान चोरी मामले में पक्ष-प्रतिपक्ष में नोक-झोंक, जमकर किया हंगामा

पाली। नगर परिषद की साधारण सभा में कपड़ा थान चोरी मामले में भारी हंगामा हुआ। बैठक के अंतिम दौर में नेता प्रतिपक्ष ने जैसे ही थाने चोरी में कार्रवाई नहीं होने का मुद्दा उठाया, सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गए। करीब पन्द्रह मिनट तक दोनों पक्षों में नोंक-झोंक हुई। विधायक ज्ञानचंद पारख और सभापति के पति और पार्षद राकेश भाटी ने फ्लोर मैनेजमेंट संभालना। विधायक के जवाब पर विपक्ष का रुख शांत हो गया। करीब एक घंटे तक चली बैठक में अन्य कई मुद्दों पर विपक्ष के तेवर तीखे रहे।
सभापति रेखा भाटी की अध्यक्षता में दोपहर तीन बजे नगर परिषद सभागार में बैठक शुरू हुई। बैठक के दौरान परिषद की आय बढ़ाने, अतिक्रमण हटाने, पेंशन और भवन निर्माण अनुमति जैसे कई मुद्दों पर चर्चा और तीखी बहस हुई। प्रतिपक्ष के पार्षदों ने कई मुद्दों पर विरोध भी प्रकट किया। बैठक में कुल 48 बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष हकीमखान ने कहा कि नगर परिषद के संरक्षण में रखे कपड़े के थान चोरी हो गए थे। इसमें कौन दोषी है इसका अभी तक पता नहीं चला। न ही किसी अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई हुई।
इस पर भाजपा पार्षद गणपत मेघवाल, विकास बुबकिया और निर्दलीय महेन्द्र वैष्णव खड़े होकर विरोध करने लगे। नेता प्रतिपक्ष ने वैष्णव की तरफ इशारा कर ‘चोर का नाम बताओ’ बोलने लगे तो वैष्णव तेश में हो गए। शोर-शराबे के बीच दोनों में काफी देर तक तीखी नोंक-झोंक हुई। खान ने वैष्णव की तरफ माइक उठा लिया। वैष्णव के पास बैठे बुबकिया खड़े होकर बोलने लगे कि राजनीतिक षडयंत्र से यह प्रकरण हुआ था।
अब यह मामला कोर्ट के विचाराधीन है। फ्लोर मैनेजमेंट संभाल रहे पार्षद राकेश भाटी ने भाजपा पार्षदों को चुप कराने का प्रयास किया, फिर भी काफी देर तक हंगामा चला। विधायक पारख ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि इसमें सीआइडी-सीबी ने जांच की है। इसमें जो भी दोषी पाया गया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विधायक के जवाब के बाद विपक्ष शांत हुआ। बैठक में इओ आशुतोष आचार्य समेत परिषद के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये सभापति के पति है इसलिए बोलेंगे
सर्वप्रथम सभापति भाटी ने प्रथम बिंदु चर्चा के लिए सदस्यों के समक्ष रखा, जिसमें बताया कि यदि भूखण्ड क्रेता द्वारा 10 माह तक राशि जमा नहीं कराई जाती है तो बोर्ड को निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए। इस पर नेता प्रतिपक्ष खान बोले, अब तक पांच बोर्ड बन गए, कभी यह प्रस्ताव सामने नहीं आया। इस बार क्यों रखा गया है। पार्षद राकेश भाटी इसका जवाब देने लगे तो नेता प्रतिपक्ष ने टोक दिया। बोले, मैं सभापति से बात कर रहा हूं आपसे नहीं।
इस पर सभापति भाटी बोलीं, ये सांसद प्रतिनिधि और सभापति के पति है इसलिए इन्हें बोलने का अधिकार है। सभापति के जवाब पर सत्तापक्ष के पार्षदों ने मैजें थपथपाई। सभापति के पति एवं पार्षद राकेश भाटी ने भी कहा कि वे चुनकर आए हैं। पार्षद दिलीप ओड ने चुटकी ली कि अब महिलओं के पीछे पति की पहचान हो रही है। इस पर भाटी ने भी जवाब दिया कि ये मेरा भाग्य है कि उन्हें देवी जैसी पत्नी मिलीं।
कांग्रेस के ग्यारह पार्षद नदारद
नगर परिषद की पहली साधारण सभा में ही कांग्रेस की फूट फिर चौड़े आ गई। कुल 30 पार्षदों में से 17 पार्षद ही बैठक में उपस्थित हुए। इसमें भी नेता प्रतिपक्ष हकीम खान, मोटूभाई, भंवर राव, दिलीप ओड और प्रकाश चौहान ने ही मोर्चा संभाला। अन्य ज्यादातर पार्षद मौन ही रहे।
ये मुद्दे उठाए
-लेबर कॉलोनी में मिल श्रमिकों को 600 मकानों का मालिकाना हक दिया गया था। अब सभी मकान मालिकों को स्ट्रीप पुरानी दरों पर ही अधिकार पत्र दें। यहां 43 मकानों का मालिकाना हक नहीं दिया गया। इन्हें हक देकर परिषद को हस्तांतरित किया जाए। विधायक सक्षम लोगों के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन पुरानी योजनाओं में गरीब लोगों की पैरवी नहीं कर रहे। –भंवर राव, कांग्रेस पार्षद
-मंडिया रोड का सौंदर्यीकरण कर गांधी पथ नामकरण किया जाए। शेखों की ढाणी में चार बीघा जमीन की एनओसी कब्रिस्तान के लिए जारी की जा चुकी है। उसको निरस्त किया जाए। –प्रकाश चौहान, कांग्रेस पार्षद
-मेरे वार्ड में लोगों को दस-दस महीने से पेंशन नहीं मिली है। पेंशन नहीं मिलने से गरीब लोग परेशानी झेल रहे हैं। इसके लिए कोई सुनवाई नहीं हो रही। –दिलीप ओड, कांग्रेस पार्षद

-शहर में अस्थायी अतिक्रमण की भरमार है। खासतौर से दुकानदार सामान बाहर रखते हैं। इससे बाजार और रास्ते संकरे हो गए हैं। यह अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। कुत्तों को पकडऩे के लिए जाली का उपयोग किया जाए। –विकास बुबकिया, भाजपा पार्षद
-भवन निर्माण की अनुमति से जुड़े प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण किया जाए। इससे परिषद की आय भी बढ़ेगी। किसी मामले को अनावश्यक नहीं लटकाया जाना चाहिए। –मोटू भाई, कांग्रेस पार्षद

-दिव्यांग और जरूरतमंद सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भटकते हैं। उन्हें एक ही छत के लिए यह सुविधा मिलनी चाहिए। दिव्यांगों के लिए काम कर रहे स्वावलंबन फाउंडेशन को परिसर उपलब्ध कराया जाए। –पुष्पा सोमनानी, भाजपा पार्षद

Home / Pali / VIDEO : नगर परिषद बोर्ड बैठक : कपड़ा थान चोरी मामले में पक्ष-प्रतिपक्ष में नोक-झोंक, जमकर किया हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो