scriptVIDEO : खेत में आया मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हडक़ंप | Crocodile came to a farm in Rajpura village in Pali district | Patrika News
पाली

VIDEO : खेत में आया मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हडक़ंप

-पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र के राजपुरा ग्राम के एक खेत पर फसल के बीच दिखा मगरमच्छ
Crocodile came in farm :-वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर पकड़ा

पालीOct 15, 2019 / 04:10 pm

रमेश शर्मा

VIDEO : खेत में आया मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हडक़ंप

VIDEO : खेत में आया मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हडक़ंप

पाली/सादड़ी। Crocodile came in farm : जिले के सादड़ी क्षेत्र के राजपुरा ग्राम के एक खेत पर फसल काट रही महिलाओं ने मगरमच्छ को खेत में विचरण करते देखा तो उनमें खौफ पसर गया। फसल कटाई छोड़ सुरक्षित स्थान की ओर भाग गई। ग्रामीण की सूचना पर वनकार्मिक व रेस्क्यू कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर उसे पकड़ कर रणकपुर बांध वन क्षेत्र में छोड़ दिया। इसी तरह मोडिया सरहद में एक खेत पर रॉक पायथन को पकड़ कर उसे जंगल में छोड़ा गया।
सादडी रेंजर किशनसिंह राणावत ने बताया कि राजपुरा ग्राम में हीराराम चौधरी के खेत पर महिलाएं फसल काट रही थीं। वहां करीब 8-10 फीट लम्बा मगरमच्छ दिखाई दिया। हीराराम चौधरी की सूचना पर वनपाल बाबूलाल विश्नोई, भैराराम विश्नोई, हरिसिंह बाजिया, हेमेन्द्र कुमार, जितेन्द्र जाट एवं स्वयंसेवी रेस्क्यू दल से यशपाल, भरत सोनी, निखिल व अनूप सोनी ने लकडिय़ों के सहारे उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर रस्सियों से बांध कर टै्रक्टर ट्रॉली की मदद से रणकपुर बांध क्षेत्र में छोड़ दिया। इसके बाद किसानों व ग्रामीणों को राहत मिली।

Home / Pali / VIDEO : खेत में आया मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हडक़ंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो