scriptबांगड़ कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तनातनी, प्रिंसिपल चेम्बर का कांच टूटा | Cultural Program in Bangar College | Patrika News
पाली

बांगड़ कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तनातनी, प्रिंसिपल चेम्बर का कांच टूटा

कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर छात्रसंघ अध्यक्ष व समर्थकों ने जताया विरोध

पालीOct 18, 2019 / 10:01 pm

Om Prakash Tailor

बांगड़ कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तनातनी, प्रिंसिपल चेम्बर का कांच टूटा

बांगड़ कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तनातनी, प्रिंसिपल चेम्बर का कांच टूटा

पाली। बांगड़ कॉलेज में शुक्रवार सुबह दीपावली स्नेह मिलन व सांस्कृतिक
कार्यक्रम का आयोजन नए बने हॉल में हुआ। कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष
को आमंत्रित नहीं करने पर छात्रसंघ अध्यक्ष गोपालसिंह राजपुरोहित व उसके
समर्थकों ने विरोध जताया। प्रिसिंपल चेम्बर में छात्रसंघ अध्यक्ष व उनके
समर्थक जाने का प्रयास करने लगे जिन्हें वहां तैनात कर्मचारी ने रोका। इस
दौरान एक छात्र के हाथ का धक्का लगने से चेम्बर के दरवाजे में लगा कांच
टूट गया। प्रिंसिपल व मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर छात्रों को शांत
किया। तब जाकर कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से हो सका।
बांगड़ कॉलेज में एमए इतिहास के विद्यार्थी एवं एनएसयूआई प्रदेश सचिव
अर्जुन सिसोदिया ने बताया कि एमए इतिहास वर्ग की ओर से दीपावली स्नेहमिलन
व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। कॉलेज की ओर से कार्यक्रम
था इसलिए प्राचार्य ने छात्रसंघ अध्यक्ष को आमंत्रित किया था। कार्यक्रम
चल रहा था इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष गोपालसिंह अपने समर्थकों के साथ
पहुंचे तथा कार्यक्रम का विरोध जताया। बाद में प्रिंसिपल व पुलिस की
समझाइश कर मामला शांत किया ओर कार्यक्रम हो सका। इस मामले में छात्रसंघ
अध्यक्ष गोपालसिंह राजपुरोहित का कहना है कि कार्यक्रम में उन्हें
आमंत्रित नहीं किया गया ओर न ही उन्हें कार्यक्रम आयोजन की जानकारी दी
गई। इसको लेकर उन्होंने विरोध जताया। समर्थकों के साथ प्रिंसिपल चेम्बर
में उनसे इसको लेकर बातचीत करने जा रहे थे। इस दौरान वहां तैनात कर्मचारी
ने हमें अंदर जाने से रोका। इस तनातनी में एक विद्यार्थी का हाथ
प्रिंसिपल चेम्बर के गेट पर लगा कांच टूटा गया। किसी भी विद्यार्थी ने
जानबुझकर कांच नहीं तोड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो